National News : मंदिरों में हुआ ड्रेस कोड लागू- श्रद्धालुओं का कटी-फटी पेंट और छोटे कपड़े पहनकर आना वर्जित

Latest National News : महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने बताया कि नागपुर के चार मंदिरों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने उन 4 मंदिरों की जानकारी भी दी जहां पर यह ड्रेस कोड लागू करा गया है।

Latest National News : उज्जवल प्रदेश, नागपुर. महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने बताया कि नागपुर के चार मंदिरों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने उन 4 मंदिरों की जानकारी भी दी जहां पर यह ड्रेस कोड लागू करा गया है। उन्होंने बताया कि गोपालकृष्ण मंदिर (धंतोली), संकटमोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर (बेलोरी-सावनेर), बृहस्पती मंदिर (कानोलीबारा) और हिलटॉप दुर्गामाता मंदिर (मानवतानगर) इन मंदिरों में अब आपत्तिजनक कपड़े पहनने पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

मंदिरों की पवित्रता की रक्षा करना उद्देश्य

महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के कोऑर्डिनेटर सुनील घनवट ने कहा कि मंदिर के बाहर पोस्टर भी लगाए गए हैं। जिसमें लिखा है कि कटी फटी जीन्स, स्कर्ट जैसै आपत्तिजनक कपड़े पहनकर मंदिर में न आएं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य मंदिरों की पवित्रता की रक्षा करना है।

पहले भी कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध करेंगे की वे सरकार के नियंत्रण वाले मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू करें।

तुलजा भवानी मंदिर में नियम लागू करने पर हुआ था हंगामा

कुछ दिन पहले यानी मई की शुरुआत में उस्मानाबाद जिले के तुलजा भवानी मंदिर ने भी आपत्तिजनक कपड़ों पर रोक लगाने की कोशिश की थी। लेकिन इस फैसले के बाद हंगामा शुरू हो गया था। इसके चलते कुछ ही घंटों में आदेश वापस लेना पड़ा था।

ALSO READ: नए संसद भवन का निर्माण अच्छी बात, यह एक अच्छी संसद है – गुलाम नबी आजाद

अलीगढ़ के गिलहराजजी मंदिर के महंत योगी कौशल नाथ ने 17 मई को फरमान जारी किया था। उन्होंने मंदिर परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश को वर्जित किया था। हिंदुओं के लिए भी ड्रेस कोड लागू किया था। इसमें कटे-फटे जींस और महिलाओं को छोटे कपड़े, जींस और स्कर्ट पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया था।

ALSO READ: नीमच में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत; 4 घायल

मुजफ्फरनगर के बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड का बोर्ड लगाने के बाद मथुरा के वृंदावन में भी इस तरह का मामला सामने आया था। यहां के राधा दामोदर मंदिर में श्रद्धालुओं से मर्यादित कपड़े पहन कर ही आने की अपील की गई थी। इस बोर्ड की वजह से मंदिर चर्चा में आ गया था।

National Political News : नए संसद भवन का निर्माण अच्छी बात, यह एक अच्छी संसद है – गुलाम नबी आजाद

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group