PM मोदी ने पहनी प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर बनाई जैकेट, सैनिकों की वर्दी भी होगी तैयार

पीएम मोदी ने सोमवार को ही कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन किया था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इंडियन ऑयल की 'अनबॉटल्ड' पहल के तहत यूनिफॉर्म लॉन्च भी की थी।

नईदिल्ली
संसद का बजट सत्र जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को खास नीले रंग की जैकेट पहनकर संसद पहुंचे. यह जैकेट प्लास्टिक की बोतलों PET को रिसाइकल कर बनाई गई है. इसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पीएम मोदी को इंडिया एनर्जी वीक में गिफ्ट के तौर पर दी थी.

पीएम मोदी सोमवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से ये जैकेट पीएम मोदी को गिफ्ट की गई थी. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने दस करोड़ बोतलों को रिसाइकल करने का लक्ष्य रखा है. पेट्रोल पंप पर असिस्टेंट्स को यही जैकेट दी जाएंगी.

बुधवार को संसद में पीएम मोदी जो जैकेट पहने नजर आए, वह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से उन्हें भेंट की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी ने सोमवार को ही कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन किया था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत यूनिफॉर्म लॉन्च भी की थी।

पीएमओ के अनुसार, इंडियन ऑयल ने रिटेल कस्टमर अटेंडेंट्स और एलपीजी की डिलीवरी करने वाले कर्मियों के लिए इस तरह की यूनिफॉर्म्स अपनाने का फैसला किया है। खबर है कि एक यूनिफॉर्म तैयार करने में इस्तेमाल की हुईं 28 पीईटी बोतलों का उपयोग होगा।

विज्ञप्ति में बताया गया, ‘इंडियनऑयल इस पहल को ‘अनबॉटल्ड’ – रिसाइकिल पॉलिएस्टर से बने मर्चेंडाइज के लिए लॉन्च किए गए सस्टेनेबल गारमेंट्स के लिए एक ब्रांड के माध्यम से आगे ले जा रहा है।’ बताया गया कि इस ब्रांड के तहत, इंडियनऑयल सेना के लिए गैर-लड़ाकू वर्दी, संस्थानों के लिए वर्दी/पोशाक और रिटेल ग्राहकों के लिए भी तैयार करने की योजना बना रहा है।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि रीड्यूस, रीयूज और रीसाइकल का मंत्र हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की बोतलों को यूनिफॉर्म के रूप में रीसाइकिल करने की पहल मिशन लाइफ को मजबूत करेगी।

संसद में जारी है हंगामा
बुधवार को भी अडानी समूह के मुद्दे पर संसद का माहौल गर्म रहा। विपक्षी दलों ने गांधी प्रतिमा पर जमकर प्रदर्शन किया। इनमें आम आदमी पार्टी, भारत राष्ट्र समिति, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद शामिल रहे। इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरकार को घेरा और सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री को सदन में और ज्यादा समय गुजारना चाहिए। पीएम चुप क्यों हैं?’

 

Show More
Back to top button
Join Our Whatsapp Group