PM Ujjwala Yojana: Gas Cylinder पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी हुईं शुरु, ऐसे करे चेक
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana वालों को Gas Cylinder पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलती रहेगी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 2023-24 के लिए 7680 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इससे गरीब और कमजोर वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। इस योजना की अवधि एक साल के लिए बढ़ा दी गई है.
PM Ujjwala Yojana Free Gas: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. भारत सरकार ने घोषणा की है वो उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी देगी (Cabinet approves subsidy for Ujjwala Yojana beneficiaries). भारत सरकार महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देती है. इस योजना के द्वारा देश के बड़े हिस्से को कवर किया गया है.
हालांकि सिलेंडर (Gas Cylinder) के बढ़ते दामों की वजह से देश के कई हिस्सों से नाकारात्मक खबरें भी मिल रही थी, लेकिन अब सरकार की कोशिश है कि वो महिलाओं को गैस पर ही खाना बनाने के लिए प्रोत्साहित करे और उन्हें सब्सिडी देकर गैस सिलेंडर के दामों को काम करे. अभी गैस सिलेंडर की कीमत 11 सौ रुपये प्रति सिलेंडर से अधिक हो चुकी है.
अनुराग ठाकुर ने Ujjwala Yojana की दी जानकारी
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में कैबिनेट की बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी दी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब उज्जवला योजना के तहत साल में 12 गैस सिलेंडरों पर केंद्र सरकार 200 रुपये गैस सिलेंडर की सब्सिडी देगी. भारत में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 9.59 करोड़ कनेक्शन बांटे गए हैं.
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई)के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 12 रिफिल तक 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। पीएमयूवाई के 1 मार्च 2023 तक 9.59 करोड़ लाभार्थी हैं।
PIB ने जारी किया नोटिफिकेशन
देखें विस्तृत विवरणः https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1910524
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही मिलती है सब्सिडी
केंद्र सरकार ने पिछले साल साफ कर दिया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को मिलेगा. बाकी अन्य किसी को भी रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी. की के ग्राहकों बिना सब्सिडी वाले रेट पर ही एलपीजी सिलेंडर (Non-Subsidised LPG Cylinder) खरीदना होगा. सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन बांटे हैं.
Also Read: MP Political News: कांग्रेस को लगा एक और झटका, मोना सुस्तानी व प्रीतम लोधी की बीजेपी में एंट्री
देश के ग्रामीण इलाकों पर पड़ेगा सकारात्मक असर
केंद्र सरकार के इस फैसले का असर देश के सुदूर इलाकों पर भी पड़ेगा, जहां महंगी गैस होने की वजह से महिलाओं ने मजबूरी में फिर से लड़की पर खाना बनाना शुरू कर दिया था. कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि गरीब तबके के लोग सिलेंडर नहीं भरवा पा रहे हैं, क्योंकि सिलेंडर के दाम काफी बढ़ गए थे. लेकिन सरकार के इस फैसले से उन लोगों को जरूर राहत मिलेगी. जो गैस के बढ़े दामों से परेशान थे. हालांकि अब भी उन्हें ये सिलेंडर 900 रुपये से अधिक के दाम में मिलेंगे.
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana की ऐसे चेक कर सकते सब्सिडी
आप ऑनलाइन रसोई गैस पर मिली सब्सिडी को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको माय एलपीजी www.mylpg.in साइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको तीन गैस कंपनियों के नाम मिलेगा. जिस कंपनी से आपने कनेक्शन लिया है, उसपर क्लिक करें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.यहां फिडबैक वाले ऑप्शन को चुनें. इसके बाद कस्टमर केयर का एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG आईडी नंबर भरना होगा. इसके बाद आपके सामने LPG से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी.
Join Our Group For All Information And Update…
Click Here | |
Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
YouTube | Click Here |
Google News | Click Here |