स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने, इन हिस्सों पर लगी चोटें

Swati Maliwal's Medical Report: 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद उनके चेहरे और पैर पर चोट के निशान सामने आए हैं।

Swati Maliwal’s Medical Report: नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद उनके चेहरे और पैर पर चोट के निशान सामने आए हैं।

Swati maliwal Medical report

जय प्रकाश नारायण की रिपोर्ट के अनुसार एम्स, दिल्ली के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में मालीवाल को उनके बाएं पैर और दाहिनी आंख के नीचे सहित शरीर के चार हिस्सों में चोटें आई हैं। इस रिपोर्ट में और भी कई बड़े खुलासे हुए हैं। जानकारी के अनुसार मालीवाल की मेडिकल जांच गुरुवार को की गई थी, जिसके अगले दिन रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी।

उनके मेडिको-लीगल सर्टिफिकेट (एमएलसी) के अनुसार, आप सांसद को “लगभग 3×2 सेमी आकार के बाएं पैर के पृष्ठीय पहलू पर और दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल की कोहनी पर लगभग 2×2 सेमी आकार के चोट के निशान हैं।”

बड़ा खुलासा हुआ मेडिकल रिपोर्ट से

रिपोर्ट में बताया गया कि, मुख्यमंत्री आवास पर बिभव कुमार द्वारा उसे कई बार थप्पड़ मारा गया, उसे धक्का देने के बाद उसके सिर पर किसी नुकीली चीज से वार किया गया।

Also Read: Madhavi Raje Scindia: नेपाल, प्रयागराज और उज्जैन भेजे जाएंगे Jyotiraditya Scindia की मां माधवी राजे के अस्थि कलश

साथ ही जब वह फर्श पर गिर गई, तो उसके बाद, उसकी छाती, पेट और श्रोणि पर पैरों से कई बार वार किया गया। फिलहाल स्वाति जांघों, श्रोणि में दर्द, गर्दन में अकड़न और सिरदर्द की शिकायत कर रही है। हालांकि, रिपोर्ट में चोट की प्रकृति के बारे में नहीं बताया गया है।

दिल्ली पुलिस को की थी शिकायत

गौरतलब है कि, बिभव कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में मालीवाल ने दावा किया कि, मुख्यमंत्री के सहयोगी ने उन्हें थप्पड़ मारा, लाठियों से पीटा, पेट में मारा और उनके साथ शारीरिक हमला किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

Viral Video: ऊबर ड्राइवर महिला से बोला पाकिस्तान में होती तो तुम्हें किडनैप कर लेता

Related Articles

Back to top button