डिजिटल शगुन का जमाना, केन्‍द्रीय मंत्री अश्विनी ने शेयर किया VIDEO

आज के समय हर कोई डिजीटल पेमेंट करता है चाहे वह छोटी ही क्यों न हो। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक व्यक्ति ढोल बजा रहे व्यक्ति को कैश नहीं बल्कि डिजीटल पेमेंट करता दिख रहा है।

जब ये डिजीटल पेमेंट का दौर शुरू हुआ है लोगों की जिंदगी बहुत ही आसान हो गई है। जब भी व्यक्ति को पैसों की जरूरत होती है वह जेब में कैश के झंझट से मुक्त होकर अपने मोबाइल से डिजीटल पेंमेट कर देता चाहे वह किसी आलीशान मॉल में करनी हो चाहे सड़क पर खड़े किसी चाट ठेले या किसी किराने वाले को।

डिजिटल भुगतान दुनिया में क्रांति ला दी है और बिना किसी परेशानी के तुरंत फंड ट्रांसफर करना आसान बना दिया है। यही कारण है धन्ना सेठ हो या आम इंसान उसका बटुआ नोटो से खाली नजर आने लगा है। डिजिटल पेमेंट बड़े- छोटे शहरों में छोटे बिजनेसमैन और रेहड़ी-पटरी वालों के बीच भी लोकप्रिय हो गया है। डिजिटल पेमेंट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शादी में बारात के समय शगुन भी शख्स डिजिटल पेमेंट से करते हुए नजर आ रहा है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर करते हुए लिखा ये कैप्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो क्लिप को शनिवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है एक बार फिर पूरे भारत में डिजिटल भुगतान की लोकप्रियता और व्यापक उपयोग को साबित कर दिया।

डिजिटल शगुन

रेल मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने वीडियो को कैप्शन में लिखा शादी में डिजिटल शगुन। डिजिटल मीडिया का विस्तार। क्लिप को 14 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं, कई यूजर्स इस बात से सहमत हैं कि उत्सव और विशेष अवसरों में सब कुछ डिजिटल नहीं होना चाहिए।

क्यूआर कोड स्कैन कर दिया शगुन

मेहमानों का समारोहों के दौरान ढोलक बजाने वाले और अन्य संगीतकारों पर पैसे बरसाना आम बात है। मंत्री ने ये जो वीडियो शेयर किया ये किसी शादी के उस समय का वीडियो हे। जिसमें शादी में बारात के दौरान ढोल बजा रहे शख्स को सगुन देने से पहले शख्स ने पहले दूल्हे के ऊपर से फोन घुमाया और ढोल पर क्यूआर कोड स्कैन कर ढोलक बजाने वाले को शगुन के पैसे देता नजर आ रहा है।

एकदम नया शगुन

वायरल वीडियो में लोग शगुन के लिए डिजिटल पेमेंट करते देख तारीफ कर रहे हैं और बोल रहे बिल्कुल नए टाइप का शगुन। ऐसे ही कुछ महीने पहले, एक वीडियो में सड़क पर प्रदर्शन करने वाले एक सांड के साथ UPI के माध्यम से पैसे पेमेंट करते हुए एक शख्स नजर आया था।

Show More

Related Articles

Back to top button