Top News Today, 11 May 2023: सरकार ने MIS पर ब्याज बढ़ाया, 100 करोड़ की ठगी का किया खुलासा, आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें
Top News Today | Top News | News Today | Taza Khabar | Hindi Samachar | News Update
News Today: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. आज गुरुवार को सरकार से लेकर आम जनता के बिच की बड़ी ख़बरें। पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें…
Business News : सरकार ने MIS पर ब्याज बढ़ाकर 7.4 फीसदीकिया, इस स्कीम में कमाई की गारंटी
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ओर से अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक छोटी बचत योजनाएं (Small Saving Scheme) संचालित की जा रही हैं. इनमें से कुछ ऐसी हैं, जो आपको हर महीने कमाई की गारंटी देती हैं, यानी इसे पेंशन योजना के तौर पर देखा जा सकता है. ऐसी ही एक योजना है मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) या MIS, ये खासी लोकप्रिय हो गई है. आइए जानते हैं इसमें निवेश के क्या-क्या फायदे हैं?
पुलिस की एक रेड से साइबर फ्रॉड के 28 हजार मामलों में, 100 करोड़ की ठगी का किया खुलासा
हरियाणा पुलिस ने नूंह में बसे ‘नए जामताड़ा’ पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर लगभग 100 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का खुलासा किया है. ये महाठग फर्जी सिम, आधार कार्ड आदि के जरिए देशभर में ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इतना ही नहीं इन ठगों ने फर्जी बैंक अकाउंट खोल रखे थे, जिनमें ठगी का पैसा ट्रांसफर करते थे, ताकि पुलिस इन तक न पहुंच सके. इन ठगों ने दिल्ली से अंडमान-निकोबार तक लोगों को निशाना बनाया था. इनके पकड़े जाने से देशभर में साइबर ठगी के लगभग 28,000 केस ट्रेस हुए हैं.
विकराल हो रहा Cyclone Mocha, इन राज्यों पर खतरे के बादल, NDRF तैनात
बंगाल की खाड़ी में पनप रहा गहरा दबाव आज साइक्लोन मोका में तब्दील हो जाएगा और 12 मई की दोपहर तक बेहद प्रचंड (severe cyclonic storm) रूप ले लेगा. साइक्लोन का लैंडफॉल 14 मई की सुबह बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार और म्यांमार के क्यूक्प्यू बताया जा रहा है. लैंडफ़ॉल के दौरान मोका की अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटे होगी. हालांकि बंगाल पर इसका असर कितना पड़ेगा, ये अभी साफ़ नहीं हो पाया है. लेकिन बंगाल सरकार ने अभी से तटवर्ती इलाक़ों में तैयारी शुरू कर दी है और प्रशासन को ज़रूरी बंदोबस्त करने को कहा गया है.
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 975 पदों पर सीधी भर्ती, लिखित परीक्षा की तारीख घोषित
पुलिस मुख्यालय ने छत्तीसगढ़ में सूबेदार, उप-निरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमांडर के 975 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। इन पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 26, 27 और 29 मई को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी।
SC के फैसले से तय होगा महाराष्ट्र की सियासत का सरताज कौन?
महाराष्ट्र की सियासत को लेकर आज ‘सुप्रीम’ फैसला होना है. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ गुरुवार को उद्धव ठाकरे गुट और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की विभिन्न याचिकाओं पर फैसला सुनाएगी. पिछले साल शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर बीजेपी के सहयोग से सरकार बना ली थी, लेकिन ठाकरे गुट ने इसे लेकर अदालत में चुनौती दी थी.सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा, जिसका महाराष्ट्र की राजनीति पर प्रभाव पढ़ना तय है.
भूमाफिया सुरेंद्र संघवी के इंदौर स्थित ठिकानों पर ईडी का छापा
कांग्रेस नेता पंकज संघवी के बड़े भाई सुरेंद्र संघवी उर्फ टीनू के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं। गुरुवार सुबह से कार्रवाई शुरू हुई। सूत्रों के अनुसार, कनाड़िया रोड स्थित संघवी के घर पर भोपाल और दिल्ली ईडी टीम के अधिकारी जांच में जुटे हैं। संघवी जमीन के कारोबार से जुड़े हैं।
इंदौर के जमीन कारोबारी पर ED वहीं पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की सब इंजीनियर पर लोकायुक्त के छापे
इंदौर के जमीन कारोबारी सुरेंद्र संघवी, दीपक जैन मद्दा और मनीष के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं। गुरुवार सुबह से कार्रवाई शुरू हुई। इधर मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में पदस्थ सब इंजीनियर हेमा मीणा पर लोकायुक्त ने छापा मारा। मीणा के पास आय से 232% अधिक संपत्ति मिलने की जानकारी है।
मांडू की धरोहर खुरासानी इमली के पेड़ों का काटा जा रहा, ग्रामीणों में रोष
मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक नगरी मांडू इन दिनों अपनी विरासत खोती जा रही है। मांडू की पहचान कही जाने वाली खुरासानी इमली के पेड़ों को बड़े पैमाने पर काटा जा रहा है। इससे यहां के ग्रामीणों में खासा रोष है। उनका कहना है कि ये पेड़ माडूं की धरोहर हैं।
Sensex Today 11 May 2023 : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर
शेयर बाजार में गुरुवार को सपाट कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 35 अंक नीचे 61,904 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 18 अंक नीचे 18,297 पर बंद हुआ है. जबकि सुबह सेंसेक्स 62,158 और निफ्टी 18,357 के लेवल पर खुले थे. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली वाला सेक्टर फार्मा और हेल्थकेयर रहे.