Viral News: एक ऑटो 16 लोग सवार, ड्राइवर दिव्यांग, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने पकड़ा

Viral News: ट्रैफिक इंस्पेक्टर का नाम आफाक खान है. वह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी कन्नौज-तिर्वा मार्ग पर एक ऑटो खचाखच सवारियों से भरा आता दिखाई दिया. जिसपर उन्होंने ऑटो को रुकवाया तो उसमें बैठी सवारियों की संख्या देखकर हैरान रह गए.

Viral News: उज्जवल प्रदेश, कन्नौज. उप्र के कन्नौज में ट्रैफिक पुलिस के दारोगा ने जब हाइवे पर एक ऑटो को रोककर चेक किया तो वो दंग रह गए. क्योंकि, ऑटो में मानक से कहीं अधिक सवारियां बैठी थीं. दारोगा ने सवारियां गिननी शुरू की तो पता चला कि ऑटो में ठूंस-ठूंस कर कुल 15 लोग बैठाए गए थे. चालक को मिलाकर ऑटो में 16 लोग सवार थे. पूछताछ में पता चला कि ऑटो चालक पैर से दिव्यांग है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात माह चलाया जा रहा है. इस दौरान नियमों के विरुद्ध चलने वालों वाहनों पर एक्शन लिया जा रहा है. इसी क्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर के द्वारा तिर्वा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी इंस्पेक्टर की नजर एक ऑटो पर पड़ी. जब वो ऑटो को रोकते हैं और अंदर चेक करते हैं तो मंजर देख दंग रह जाते हैं.

Also Read: CM मोहन ने किया ऐलान पर्वतारोही मुस्कान को मिलेगी 4 लाख की प्रोत्साहन राशि

ट्रैफिक इंस्पेक्टर की गिनती में 5, 6, 7 नहीं बल्कि चालक को हटाकर 15 सवारियां ऑटो में बैठी थीं. जिसके बाद उन्होंने ऑटो चालक को नीचे उतारा और उसे सख्त चेतावनी दी. चालक हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. जिसपर इंस्पेक्टर ने कहा कि अगर हादसा हो जाता तो तुम्हारी वजह से दर्जन भर से ज्यादा लोगों की जान खतरे में पड़ जाती. अभी हाल ही में हरदोई में ऐसा ही हादसा हो चुका है.

एक ऑटो में 16 लोग सवार – Viral News

ट्रैफिक इंस्पेक्टर का नाम आफाक खान है. वह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी कन्नौज-तिर्वा मार्ग पर एक ऑटो खचाखच सवारियों से भरा चला आ रहा था. जिसपर उन्होंने उस ऑटो को रुकवाया तो उसमें ठसा ठस भरी सवारियों को देखकर हैरान रह गए. इंस्पेक्टर ने जब गिनती शुरू की तो उसमें चालक सहित 16 लोग बैठे नजर आए. ट्रैफिक इंस्पेक्टर के सवाल करने पर ऑटो चालक बाहर निकल आया और हाथ जोड़ने लगा, साथ में यह कहने लगा कि मैं दिव्यांग हूं और मेरे छोटे-छोटे बाल बच्चे हैं, मुझे माफ कर दीजिए.

जिस पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने हरदोई की घटना का हवाला देते हुए कहा कि मैं तुमको सवारियों की जान जोखिम में डालने की इजाजत नहीं दे सकता. ऑटो चालक बार-बार मिन्नते करता रहा. आखिर में इंस्पेक्टर ने ऑटो का चालान कर चालक को दोबारा ऐसी गलती न करने की सख्त हिदायत दी.

Also Read: Hanuman Ji Mangal Vrat: मंगलवार के व्रत वालों को जान लेनी चाहिए ये जरूरी बातें

मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि नवंबर माह में यातायात सुरक्षा सप्ताह दिवस चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ओवरलोडिंग और यातायात का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जा रही है. उनको जागरूक भी किया जा रहा है. इसी क्रम में ऑटो का चालान किया गया है. उसमें 15 सवारियां बैठी हुई थीं. पुलिस द्वारा लगातार ऐसे अभियान चलाए जाते रहते हैं जिससे कि लोग सुरक्षित रहें.

Related Articles

Back to top button