एक रशियन और एक इंडियन लड़की चाहिए, पति दीपक की फोन रिकॉर्डिंग है BJP नेता की हत्या की वजह?

बांदा
भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौड़ का शव पिछले बुधवार को बांदा स्थित घर में लटका मिला था। श्वेता की बेटियों और परिजनों के आरोप के बाद पति दीपक के अलावा ससुर, सास और जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दीपक की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इस बीच श्वेता के परिवार ने कहा है कि दीपक सिंह का इंटरनेशल सेक्स रैकेट से लिंक था। परिजनों का कहना है कि अक्सर मारपीट और गाली-गलौच की वजह से श्वेता को काफी दिनों से खौफ में जी रही थी और उसने पति के फोन कॉल्स को रिकॉर्ड करके सबूत जुटा लिए थे।

परिवार का कहना है कि श्वेता ने अपने पति के कई ऐसे कॉल रिकॉर्ड किए थे, जिनसे पता चलता है कि दीपक रूस, मोरैक्को और अफ्रीकी लड़कियों से डीलिंग होती थी। श्वेता ने मौत से पहले इन कॉल रिकॉर्डिंग्स को अपने परिवार को भेजा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्वेता के भाई ऋतुराज ने आरोप लगाया है कि दीपक ने पत्नी की जान इसलिए ली ताकि वह रूसी सेक्स वर्कर्स से अपने संबंध की बात को बाहर आने से रोक सके।

एक ऑर्डियो रिकॉर्डिंग में दीपक सिंह कथित तौर पर रूसी लड़कियों की सप्लाई करने वाले एक दलाल से फोन पर कहता है, ''मैं बांदा से आया हूं। मुझे सुनील सिंह गौतम ने आपका नंबर दिया था। व्यवस्था करनी है। आप मुझे होटल में भेजेंगे या मुझे आना है?'' वह दलाल से यह भी पूछता है कि उसके पास रूसी लड़कियां हैं या अफ्रीकन और लड़कियों की तस्वीरें और रेट लिस्ट भेज दी जाएं, जिनमें से वह सलेक्ट करेगा।  

एक अन्य ऑडियो क्लिप में दीपक कथित तौर पर कहता है कि वह कैश में पेमेंट करेगा, लेकिन ब्रोकर ऑनलाइन पैसे देने को कहता है। एक अन्य रिकॉर्डिंग में दीपक ब्रोकर से कहता है कि 20 हजार रुपए में दो लड़कियों को भेज दे, एक रशियन और एक इंडियन। अंत में उनके बीच एक रशियन और एक मरोकन लड़की के लिए 23 हजार रुपए में डील फाइनल होती है। तीसरी रिकॉर्डिंग में दीपक रूसी लड़की की मांग करता है लेकिन ब्रोकर कहता है कि उसके पास मरोकन लड़की है। दीपक कहता है कि वह चार लोग हैं और उन्हें एक इंडियन लड़की भी चाहिए। दोनों के बीच लंबी बातचीत होती है।

बातचीत में दीपक कहता है कि वह लखनऊ के नाका हिंडोला स्थित एमजे इंटरनेशनल होटल में ठहरा हुआ है। वह दोनों लड़कियों को वहीं भेजने की बात कहता है। गौरतलब है कि दीपक सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि केस में दूसरे आरोपी फरार हैं। एसपी अभिनंदन ने कहा है कि उन्हें केस से संबंधित कई वीडियो मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।   

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button