Neeraj Chopra ने पत्नी संग पोस्ट कीं तस्वीरें, 6 महीने पहले दोनों ने की थी शादी

ग्रैंडस्लैम विंबलडन का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे गोल्डन बॉय Neeraj Chopra ने शादी के बाद पहली बार पत्नी हिमानी मोर के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझी कीं हैं।

Neeraj Chopra: उज्जवल प्रदेश, हरियाणा. गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने शादी के बाद पहली बार पत्नी हिमानी मोर के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं हैं। वह तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे। करीब 5 दिन पहले यह मुकाबला हुआ था।

यहां से देखें पोस्ट…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neeraj Chopra (@neeraj____chopra)

नीरज ने पहले अपनी अकेले की ही तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, लेकिन बीती रात उन्होंने पत्नी हिमानी की भी फोटो शेयर की। इन फोटो के साथ उन्होंने लिखा- दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेनिस खिलाड़ियों को एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखने का मौका मिला। मुझे बुलाने के लिए विंबलडन का धन्यवाद।

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से जनवरी में गुपचुप तरीके से शादी की थी। उन्होंने हरियाणा में नहीं बल्कि हिमाचल में शादी की थी। हिमानी की मां ने बताया था कि दोनों के परिवार की सहमति से दोनों ने शादी की है और हमारा परिवार एक दूसरे को 7-8 सालों से जानता है। दोनों की शादी की रस्में हिमाचल में 14 से 16 जनवरी के बीच निभाई गई थी। इस शादी में दोनों परिवारों के करीब 70 सदस्य ही मौजूद थे।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button