KARNATAKA में दिसंबर तक सिद्धारमैया की जगह बनेगा New CM

KARNATAKA के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के करीबी विधायक ने दावा कर सनसनी मचा दी है कि दिसंबर से पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की जगह कोई नया चेहरा ले लेगा। बसवराजू डीके शिवकुमार खेमे के एक प्रमुख नेता हैं।

KARNATAKA: बेंगलुरु. गुजरात में जहां एक तरफ कांग्रेस के तमाम बड़े नेता राष्ट्रीय अधिवेशन में व्यस्त हैं, वहीं कर्नाटक (KARNATAKA) के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के एक करीबी विधायक ने यह दावा कर सनसनी मचा दी है कि दिसंबर (December) से पहले (Till) राज्य के मुख्यमंत्री (CM) सिद्धारमैया (Siddaramaiah) की जगह (Place Of) कोई नया (New) चेहरा ले (Appointed) लेगा।

एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कर्नाटक कांग्रेस के विधायक बसवराजू शिवगंगा ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य को दिसंबर से पहले एक नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। बसवराजू डीके शिवकुमार खेमे के प्रमुख नेता हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, “जब कुर्सी खाली हो तो कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है। मैं पहले ही एक बार कह चुका हूं कि दिसंबर से पहले राज्य का सीएम बदल जाएगा।”

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष पद के लिए सतीश जारकीहोली के नाम को लेकर चल रही अटकलों पर शिवगंगा ने कहा कि इस पद पर किसी को भी नियुक्त किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल यह पद खाली नहीं है। बता दें कि डीके शिवकुमार ही फिलहाल कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष का पदभार संभाल रहे हैं और लंबे समय से उनके इस पद से हटने की चर्चा भी होती रही है।

फिलहाल केपीसीसी अध्यक्ष पद खाली नहीं

उन्होंने कहा, “फिलहाल केपीसीसी अध्यक्ष पद खाली नहीं है। जब होगा, तब हम इस पर बात करेंगे। उस पद पर कोई भी आ सकता है। कोई भी प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है, वह सतीश जारकीहोली हो सकते हैं या मैं हो सकता हूं या कोई और भी हो सकता है लेकिन फिलहाल केपीसीसी अध्यक्ष पद खाली नहीं है।”

शिवगंगा की यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है, जब मुख्यमंत्री पद को लेकर सीएम सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच पिछले कुछ महीने से खींचतान की खबरें रही हैं। दूसरी तरफ पार्टी गुजरात में ऐतिहासिक अधिवेशन आयोजित कर रही है और सभी राज्य इकाइयों के नेताओं के साथ मिलकर भविष्य के रोडमैप पर चर्चा कर रही है।

शिवगंगा का बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर नई दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर चुके हैं।

दो-दो पदों पर काबिज हैं शिवकुमार

बड़ी बात यह है कि डीके शिवकुमार फिलहाल दो प्रमुख पदों पर काबिज हैं। एक तो वह उपमुख्यमंत्री हैं और दूसरा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। यह पार्टी के “एक व्यक्ति, एक पद” सिद्धांत के खिलाफ है। सिद्धारमैया खेमे के कुछ नेता उनसे प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं।

हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान ने शिवकुमार को कम से कम इस साल नवंबर-दिसंबर तक पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख के रूप में बने रहने की मंजूरी दे दी है। इसी से संभवत: कयासों का दौर शुरू हुआ है कि दिसंबर तक राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »
Back to top button