ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली New Honda Activa को घर ले जाएं मात्र 2800 रुपये की EMI पर
New Honda Activa: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एक्टिवा 125 (Activa 125) को नए अवतार में लॉन्च किया है।
New Honda Activa: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एक्टिवा 125 (Activa 125) को नए अवतार में लॉन्च किया है। इस स्कूटर में नया टीएफटी डिस्प्ले (TFT Display) और इको-फ्रेंडली (Eco Friendly Engine) तकनीक वाला इंजन जोड़ा गया है। यह स्कूटर भोपाल में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सभी अधिकृत डीलर्स के शोरूम पर उपलब्ध है।
अगर आप भी नए साल पर एक्टिवा खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर से 36 महीने तक करीब 2800 रुपये की EMI चुकानी होगी। वहीं, डीएल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 1.09 लाख रुपये है। अगर आप इस वेरिएंट के लिए 20 हजार डाउन-पेमेंट करते हैं, तो 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर से 36 महीने के लिए 2850 रुपये की EMI चुकानी होगी।
हालांकि, होंडा एक्टिवा 125 की ऑन-रोड कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसके अलावा बाइक लोन कितने प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा, यह आपके पर्सनल क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। आमतौर पर बैंक या फाइनेंस कंपनियां 8-10 प्रतिशत के बीच बाइक लोन ऑफर करती है।
New Honda Activa की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- होंडा एक्टिवा 125 में अब 4.2 इंच का नया टीएफटी डिस्प्ले जोड़ा गया है। इसे आप होंडा रोडसिंक ऐप के जरिए ऑपरेट कर सकते हैं। नए एक्टिवा 125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए स्मार्टफोन को भी जोड़ सकते हैं।
Also Read: DA Hike : कर्मचारियों-पेंशनरों को मिला नए साल का तोहफा, जनवरी से बढ़कर आएगी सैलरी
- नया टीएफटी डिस्प्ले के माध्यम से राइडर्स टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके अलावा नई एक्टिवा में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को भी जोड़ा गया है। एक्टिवा में टेलीस्कोपिक फोर्क और सिंगल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप मिलते हैं।
- नई होंडा एक्टिवा 125 में 123.92 सीसी का ओबीडी2बी कंप्लायंट सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 8.31 बीएचपी की पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें अब आईडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी मिलता है। यह स्कूटर करीब 50किमी/ली. का माइलेज देता है।
नई एक्टिवा का लुक और कलर ऑप्शन
New Honda Activa 125 में छह रंग के विकल्प उपलब्ध हैं। जिसमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल साइरन ब्लू, रेबेल रेड मेटैलिक और पर्ल प्रेशियस व्हाइट जैसे रंग शामिल हैं।
New Honda Activa की कीमत और उपलब्धता
नई 2025 होंडा एक्टिवा 125 की कीमत 94,422 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। यह अब पूरे भारत में HMSI डीलरशिप पर उपलब्ध है।
मॉडल | वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
Activa 125 | DLX | 94,422 रुपये |
H-Smart | 97,146 रुपये |
Join Our Group For All Information And Update…
Click Here | |
Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
YouTube | Click Here |
Google News | Click Here |
8th Pay Commission: अब सरकारी कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी हो जाएगी 51000 रुपए, जानें क्या हैं मामला