दविंदर सिंह के मामले में NIA ने पीडीपी नेता को किया गिरफ्तार, दो दिनों से हो रही थी पूछताछ

दिल्ली
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दागी पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दविंदर सिंह के मामले में जम्मू एवं कश्मीर के पीडीपी नेता को आज दिल्ली में दो दिन के पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। 'पीडीपी यूथ विंग के अध्यक्ष वाहिद-उर-रहमान को डीएसपी दविंदर सिंह केस में गिरफ्तार कर लिया। पिछले दो दिनों से NIA दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ कर रही थी।'
क्या है पूरा मामला
कश्मीर घाटी में आतंकियों का साथ देते हुए देविंदर सिंह को जनवरी में गिरफ्तार किया गया था। देविंदर सिंह को आतंकी नावीद बाबू, रफि अहमद राथर को भागने में मदद करते वक्त पकड़ा गया था। देविंदर सिंह को गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कार से एक एके-47 राइफल, तीन पिस्टल, पांच ग्रेनेड सहित हथियार बरामद किए थे। बाद में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से जांच अपने हाथ में ले लिया था।
पाठको की राय