टी20 लीग में एन जगदीशन ने आउट होने पर किया भद्दा इशारा, हो सकती है कार्रवाई

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट में इन दिनों युवाओं में आक्रामकता कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है। कमाल की बता यह है कि जो चीज सकारात्मकता लेकर आती है वही उनकी बदनामी की वजह बन रही है। तमिल नाडु प्रीमियर लीग के दौरान भारत के एक सीनियर खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से क्रिकेट शर्मसार नजर आया। गुरुवार 23 जून से घरेलू टी20 लीग तमिल नाडु प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत हुई। यहां पहला मैच चेपक सुपर जाइल्स और नेल्लाई रायल किंग्स के बीच खेला गया। यह मैच बेहद रोमांचक रहा और नतीजा सुपर ओवर से निकाला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल किंग्स ने संजय यादव के 87 और सूर्यप्रकाश के 62 रन की बदौलत 4 विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेपक की टीम ने कप्तान कौशिक गांधी के 64 रन के दम पर 7 विकेट पर 184 रन बना मैच टाई किया।

जगदीशन का अश्लील इशारा
इस मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद नहीं की गई थी। इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल चुके एन जगदीशन ने बाबा अपराजित द्वारा रन आउट किए जाने के बाद अश्लील इशारा किया। दरअसल गेंद फेंके जाने से पहले ही जगदीशन क्रीज छोड़कर आगे निकल गए थे और बाबा ने गेंदबाजी रोकर उनको नान स्ट्राइक छोर पर रन आउट कर दिया। ऐसे मांकडिंग होने की वजह से उनको गुस्सा आया। उन्होंने जाते जाते गेंदबाज को अंगुली दिखाकर भद्दा इशारा किया। इस तरह से इशारे को करने की वजह से राज्य क्रिकेट उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है। जेंटलमैन क्रिकेट में इस तरह के चीजों की जगह नहीं होती। बीसीसीआइ भी खेल में अनुशासन बनाए रखने की लेकर काफी सजग रहती है।

सुपर ओवर में जीती टीम
20-20 के ओवर का पूरा खेल होने के बाद दोनों टीमों के स्कोर बराबर हुए और मैच टाई हो गया। ऐसे में विजेता का फैसला सुपर ओवर के जरिए किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेपक की टीम ने 9 रन बनाए थे। संदीप वारियर ने वाइड से शुरुआत की थी और पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर अजीतेश ने टीम को मैच जिता दिया। 

Related Articles

Back to top button