Bhent-Mulaakaat : CM बघेल पलारी के ग्राम पंचायत ओड़ान पहुंचे, राज्य गीत से कार्यक्रम की शुरुआत
भेंट-मुलाकात : कसडोल, विधानसभा, ग्राम ओड़ान
CG Bhent-Mulaakaat today: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए कसडोल विधानसभा अंतर्गत विकासखंड पलारी के ग्राम पंचायत ओड़ान पहुंचे। मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं राज्य गीत से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त 31 मार्च से पहले खाते में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि कोदो कुटकी, रागी की खरीदी भी हमने शुरु की। एमएसपी के अंतर राशि को किसी तरह से देना था, भारत सरकार का दबाव था कि धान का बोनस देने पर आपका चावल नहीं खरीदा जायेगा। सरकार ने भले घाटा सहा, पर अपने किसानों का घाटा नहीं होने दिया हमने।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त 31 मार्च से पहले खाते में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि कोदो कुटकी, रागी की खरीदी भी हमने शुरु की।
एमएसपी के अंतर राशि को किसी तरह से देना था, भारत सरकार का दबाव था कि धान का बोनस देने पर आपका चावल नहीं खरीदा जायेगा। सरकार ने भले घाटा सहा, पर अपने किसानों का घाटा नहीं होने दिया हमने।