Bhopal Cricket News: सुपर ओवर में एलएनसीटी ने ओरिएण्टल को हराया

Bhopal Cricket News: खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित 9वा इंटर कॉलेज & कॉर्पोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहला सेमी फाइनल मैच एलएनसीटी और ओरिएण्टल कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें एलएनसीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट पर 108 रन बनाए।

भोपाल
Bhopal Cricket News: खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित 9वा इंटर कॉलेज & कॉर्पोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहला सेमी फाइनल मैच एलएनसीटी और ओरिएण्टल कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें एलएनसीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट पर 108 रन बनाए। कार्तिके ने 25 गेंदों 26 एवं पर्व ने 33 गेंदों में 22 एवं वरुण सिंह ने 14 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया। ओरिएण्टल की ओर से शिवांश चतुर्वेदी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट एवं हर्ष ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने ओरिएण्टल की टीम भी 20 ओवर में 9 विकेट पर 108 रन ही बना सकी । जिसमे सौरभ सिंह ने 31 गेंद में 23 एवं निखिल राज सिंह ने 21 गेंद में 17 रन का योगदान दिया।

IPL GT Team 2022: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों की लिस्ट और उनका रोल

एलएनसीटी की ओर से जीतेन्द्र सिंह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4, वरुण सिंह, रेहान, प्रगेश एवं अंश ने 1-1 विकेट लिए। इस प्रकार यह सेमी फाइनल मुकाबला टाई हो गया और सुपर ओवर में ओरिएण्टल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 ओवर में 6 रन बनाये एवं 7 रन का लक्ष्य एलएनसीटी को दिया। जिसे एलएनसीटी टीम ने आसानी से प्राप्त कर लिया एवं फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। इस मैच के मन ऑफ द मैच एलएनसीटी के जीतेन्द्र सिंह रहे दूसरा सेमी फाइनल बीएसएसएस ओर सेक्ट कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमे सेक्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.5 ओवर में 10 विकेट पर 96 रन बनाए। अनुभव ने 32 गेंदों में 32 एवं जावेद खान ने 18 गेंदों में 22 एवं अजय ने 15 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया।

बीएसएसएस की ओर से देवांश यदुवंशी ने 2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट, नमन,सुमित ने 2-2 विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने आई बीएसएसएस टीम ने निर्धारित लक्ष्य 12.1 ओवर में 2 विकेट पर 97 बनाये। जिसमे सुमित शर्मा 34 गेंदों में नाबाद 39 एवं नमन यादव ने 28 गेंदों में 38 रन का योगदान दिया। सेक्ट कॉलेज की ओर अजय मिश्र और अनिल महतो ने 1-1 विकेट लिया। इस प्रकार बीएसएसएस टीम ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच बीएसएसएस कॉलेज टीम के सुमित शर्मा रहे।

फाइनल

बीएसएसएस कॉलेज V/S एलएनसीटी
15 March दोपहर 1:30 बजे

Back to top button