Bhopal Sports: आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल ने जीता इंटर स्कूल सब जूनियर बास्केटबॉल टूर्नामेंट
bhopal Sports: इंटर स्कूल सब जूनियर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आईईएस स्कूल रातीबड़ द्वारा आईएस स्कूल बॉस्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में किया गया। प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल विजेता रहा
भोपाल
bhopal Sports: इंटर स्कूल सब जूनियर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आईईएस स्कूल रातीबड़ द्वारा आईएस स्कूल बॉस्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में किया गया। प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल विजेता रहा और संस्कार वैली स्कूल उपविजेता रहा। फाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने 16 पॉइंट बनाए जबकि संस्कार वैली स्कूल ने सिर्फ 6 पॉइंट बना पाई।
रस्साकसी में LNCT, फुटसल में अंकुर फुटबाल क्लब, कबड्डी महिला में बंसल चैंपियन बने
कोच विवेक गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीते। पहले मैच में आईईएस स्कूल को 18 –10 से एवं दूसरे मैच में संस्कार वैली टीम बी को 23 – 01 से सेमीफाइनल मैच में सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर को 18 – 06 से हराया।
LNCT विश्वविद्यालय की रग्बी महिला टीम मुंबई रवाना
स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर हिमांशु भटनागर व प्राचार्य प्रियंका त्रिवेदी ने खिलाड़ियों एवं कोच विवेक गौड़ एवं मैनेजर ब्रह्मा सूर्यवंशी को बधाई दी और भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। विजेता टीम को आईएस स्कूल की चेयरमैन यादव ने विजेता ट्रॉफी एवं ₹3000 का पुरस्कार दिया। इस अवसर पर आईएस स्कूल की प्राचार्य भी उपस्थित थी।