Bilaspur News : एटीएम तोड़ पैसे निकालने की कोशिस रही नाकाम, तलाश जारी
Bilaspur News : उज्जवल प्रदेश, बिलासपुर. जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. बुधवार को दो इलाकों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि चोर एटीएम से रुपये निकालने में सफल नहीं हो पाए लेकिन कपड़े दुकान से चोरों ने लगभग 50 हजार रुपये पार कर दिए. पुलिस ने दोनों ही मामले में केस दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी थाना इलाके में चोरों ने एटीएम में चोरी करने की कोशिश की. मामला क्षेत्र के SBI एटीएम का है. जहां चोरों ने एटीएम तोड़कर रुपये चोरी करने की कोशिश की. एटीएम से रुपये निकालने के चक्कर में चोरों ने मशीन को काफी नुकसान पहुंचाया. हालांकि काफी कोशिश के बाद भी चोर रुपये नहीं निकाल पाए. पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी खंगालकर तोड़फोड़ करने वाले चोरों की तलाश कर रही है.