Bilaspur News : स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों का किया जाएगा स्वागत

बिलासपुर स्टेशन (Bilaspur Station) में इस गाड़ी के प्रथम यात्रियों एवं क्रू स्टाफ का भव्य स्वागत रेलवे प्रशासन द्वारा किया जाएगा।

Bilaspur News : उज्जवल प्रदेश, बिलासपुर. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नागपुर रेलवे स्टेशन से नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express in Bilaspur) को 11 दिसम्बर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी शाम को बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी। बिलासपुर स्टेशन में इस गाड़ी के प्रथम यात्रियों एवं क्रू स्टाफ का भव्य स्वागत रेलवे प्रशासन द्वारा किया जाएगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत अवसर पर संध्या रेल परिवार के सदस्यों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें कथक, कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, बीहू, ग्रुप डांस आदि की प्रस्तुति दी जाएगी। आगंतुकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। गाड़ी के आने के उपरांत इस गाड़ी के प्रथम यात्रियों एवं क्रू स्टाफ का भव्य स्वागत भी किया जाएगा। इस दौरान यात्रियों से इस गाड़ी के यात्रा अनुभवों का फीडबेक लिया जाएगा।

इस अवसर पर बिलासपुर स्टेशन में बिलासपुर के सांसद श्री अरुण साव, श्री शैलेष पाण्डेय विधायक, श्रीमती रश्मि आशिष सिंह विधायक, श्री रामशरण यादव महापौर, श्री प्रवीण पाण्डेय मंडल रेल प्रबंधक सहित अनेक अतिथि तथा बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहेंगे।

वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन 12 से

वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन 12 दिसंबर 2022 से किया जाएगा। इसके लिए आरक्षण 10 दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगा। इस ट्रेन का नंबर 20825/20826 है।

Related Articles

Back to top button