नगर विधायक शैलेष पांडेय ने विधायक निधि से स्वीकृत कार्य का भूमि पूजन किया
वार्ड क्रमांक 63 अरविंद नगर स्थित कान्हा सामुदायिक भवन का होगा उन्नयन सहित
रायपुर
नगर विधायक विधायक शैलेष पांडेय ने बुधवार को वार्ड क्रमांक 63 अरविंद नगर के बजरंग चौक बंधवापारा सरकंडा में कान्हा सामुदायिक भवन में विधायक निधि से स्वीकृत 5 लाख की राशि से अतिरिक्त निर्माण के लिए भूमि पूजन किया किया। विधायक शैलेष पांडेय ने वार्ड वासियों की मांग पर किचन, पेयजल, शौचालय, सुविधा मुहैया कराने अपने विधायक मद से प्रदान किया है। बुधवार को वार्ड के लोगों ने नगर विधायक शैलेष पांडेय का स्वागत किया और सामुदायिक भवन में अतिरिक्त निर्माण कार्य हेतु राशि दिए जाने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में जोन कमिश्नर सति यादव, पार्षद पूर्णा चंद्रा, सहायक अभियंता श्री लहरे, श्री मक्कड़, पिंकू पांडेय, सूर्यमणी तिवारी, अजीत सिंह, हिमांशु राय सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और वार्डवासी उपस्थित थे।