डेविड मिलर ने नाबाद शतक लगाते हुए कई रिकार्ड्स किए अपने नाम, धोनी को भी पीछे छोड़ा
नई दिल्ली | भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली, लेकिन विरोधी टीम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने जो पारी खेली उसने सबका दिल जीतने का काम किया। मिलर की इस पारी के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी उन्हें बधाई दी। भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका की टीम ने मिलर के नाबाद शतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन बना डाले। मिलर ने इस मैच में 47 गेंदों पर 7 छक्के और 8 चौकों के दम पर नाबाद 106 रन बनाए। अपनी इस पारी के दम पर मिलर ने कई रिकार्ड्स अपने नाम दर्ज कर लिए।
मिलर ने एम एस धौनी का रिकार्ड तोड़ा
T20I के आखिरी पांच ओवर्स में सबसे ज्यादा रन (कम से कम 500 रन) बनाने का रिकार्ड पहले एम एस धौनी के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब डेविड मिलर उन्हें पीछे छोड़कर पहले नंबर पर आ गए हैं।
T20I में अंतिम पांच ओवर में सर्वाधिक रन: (न्यूनतम 500 रन)-
- 1083 – डेविड मिलर ( औसत 175.24)
- 1014 – एमएस धौनी (152.02)
- 954 – शोएब मलिक (168.55)
- 901 – विराट कोहली (190.88)
- 867 – नजीबुल्लाह जादरान (184.86)
- डेविड मिलर और डीकाक के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 174 रन की साझेदारी हुई। ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे विकेट या उससे नीचे के विकेट के लिए टी20 इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।
- डेविड मिलर टी20 प्रारूप में पांचवें नंबर पर या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए दो शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 36 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए थे तो वहीं अब साल 2022 में भारत के खिलाफ 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए।
- T20I में हारे हुए मैच में नाबाद शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज डेविड मिलर बने। मिलर से पहले साल 2016 में वेस्टडंडीज के खिलाफ केएल राहुल ने नाबाद 110 रन की पारी खेली थी लेकिन भारत को हार मिली थी। अब साल 2022 में मिलर ने नाबाद 106 रन की पारी खेली, लेकिन प्रोटियाज को हार मिली।
- T20I में भारत के खिलाफ मिलर और डीकाक ने सबसे बड़ी साझेदारी की और बाबर व रिजवान को पीछे छोड़ दिया। भारत के खिलाफ बाबर और रिजवान ने साल 2021 में नाबाद 154 रन की साझेदारी की थी, लेकिन मिलर और डीकाक ने नाबाद 174 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।
- मिलर T20I में साउथ अफ्रीका के लिए 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
Cricket इतिहास में ये 11 भाइयों की जोड़ी, जो मचा चुकी हैं धमाल