Harda News : ज्ञान यज्ञ सप्ताह – स्वर्गीय श्रीराम सुलानिया व चन्द गोपाल (मीणा) की स्मृति में भागवत कथा का आयोजन

स्वर्गीय श्रीराम मीणा सुलानिया व चन्द्र गोपाल मीणा सुलानिया की स्मृति में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

विचार, वैराग्य व हरि से मिलने का मार्ग बताती है श्रीमद्भागवत कथा

Harda News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, हरदा. कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ-। आयोजन स्थल पुलिस थाने के पास दाना बाबा वार्ड नंबर 12 छीपाबड़ श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होगा। यह कथा 23 नवंबर बुधवार से 29 नवंबर तक चलेगी।

कलश यात्रा नर्मदा मंदिर से पूरे नगर का भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी और श्रीमद् भागवत कथा व्यास पंडित श्री विजय कृष्ण जी शास्त्री इन्दौर वाले सात दिवसीय कथा सुनाएंगे पंडित विजयकृष्ण जी शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से कलयुग में पापों का नाश होता है।

श्रीमद् भागवत कथा पूर्वजों को मोक्ष देने वाली है और हिंदू धर्मावलंबिदयों को भागवत कथा का पाठ जरूर सुनना चाहिए। यह आयोजन सुरेन्द्र मीणा सुलानिया, राजेंद्र मीणा सुलानिया,परिवार द्वारा किया जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button