IND VS PAK live score : खराब शॉट खेलकर ऋषभ पंत भी हुए आउट, IND- 131/4 (14.3)

नई दिल्ली
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 65 रन बनाए। रोहित शर्मा 16 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। केएल राहुल 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 13 रन का योगदान दिया। ऋषभ पंत खराब शॉट खेल 14 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली क्रीज पर हैं।

पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है। शाहनवाज दहानी की जगह मोहम्मद हसनैन को जगह मिली है। भारत ने तीन बदलाव किए हैं। रविंद्र जडेजा चोट के कारण और आवेश खान बीमार होने के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं है। दिनेश कार्तिक भी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया है, जबकि जडेजा की जगह रवि बिश्नोई को जगह मिली है और वहीं हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में एक मैच खेला गया था, जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता था। ऐसे में इन दोनों देशों के बीच ये महामुकाबला दिलचस्प होने वाला है।

Related Articles

Back to top button