Ishita Vishwakarma तंजानिया में बिखेरेंगी अपनी आवाज का जादू
Ishita Vishwakarma जो कि छोटी लता मंगेशकर के नाम से मशहूर है। मध्यप्रदेश की बेटी इशिता ने अपनी सुरीली आवाज से न सिर्फ देश बल्कि विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
Ishita Vishwakarma जो कि छोटी लता मंगेशकर के नाम से मशहूर है। मध्यप्रदेश की बेटी इशिता ने अपनी सुरीली आवाज से न सिर्फ देश बल्कि विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इशिता विश्वकर्मा हाल ही में अफ्रीका के तंजानिया के दार एस सलाम शहर में अपने कार्यक्रम के लिए पहुंची है।
इस कंसर्ट में इशिता के साथ इंडियन आइडल विनर सलमान अली और सनी हिंदोस्तानी भी अपने सुरों से जलवा बिखेरेंगे। यह कार्यक्रम 29 जुलाई को आयोजित किया गया है। इशिता विश्वकर्मा आज अपनी मदर तेजल विश्वकर्मा के साथ तंजानिया पहुंच चुकी है। तेजल विश्वकर्मा ने बताया है कि इशिता की यहां भी फैंस का उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है।