JEE Advanced 2022: JEE Advanced Revised Schedule, जेईई-एडवांस्ड अब 28 अगस्त को होगी

JEE Advanced 2022: JEE Advanced 2022 Postponed Revised Schedule : देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE-advanced जो कि पूर्व में 03 जुलाई को प्रस्तावित थी, अब यह परीक्षा रविवार, 28 अगस्त 2022 को करवाई जाएगी।

JEE Advanced 2022: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड जो कि पूर्व में 03 जुलाई को प्रस्तावित थी, अब यह परीक्षा रविवार, 28 अगस्त को करवाई जाएगी। परीक्षा का आयोजन आई आई टी प्रवेश परीक्षा IIT बॉम्बे द्वारा करवाया जाएगा। पूर्व में जेई मेन की परीक्षा तिथियों को पोस्टपोन कर जुलाई एवं जून में किया गया था। jee advanced admit card बहुत जल्द ही होंगे जारी।

जून में जेईई मेन परीक्षा 20 से 29 जून के मध्य एवं जुलाई में 21 से 30 जुलाई के मध्य संपन्न होनी है। ऐसे में जेईई एडवांस परीक्षा जो कि पूर्व में 03 जुलाई को प्रस्तावित थी उसका पोस्टपोन होना स्वाभाविक था। जेईई-एडवांस्ड-2022 का अपडेटेड इनफोर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया गया। jee advanced registration हो चुके है जिनके एग्जाम पोस्टपोंड हो गएँ है।

जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगस्त 2022 में | jee-advanced-2022

अपडेटेड इनफोर्मेशन बुलेटिन में जारी की गई प्रमुख तिथियों के अनुसार जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 07 अगस्त से 11 अगस्त के मध्य होगी। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त होगी। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए स्क्राइब के चयन का समय 27 अगस्त तक होगा। jee advanced syllabus इसके बाद एडमिट कार्ड (jee advanced admit card) 23 अगस्त को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे, जिनकी डाउनलोडिंग 28 अगस्त तक की जा सकेगी (jee advanced 2022 date)। परीक्षा रविवार 28 अगस्त को दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 09 से 12 बजे तक तथा दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी।

आईआईटी जेईई | जेईई-एडवांस्ड की वेबसाइट पर रेस्पोंस शीट होगी उपलब्ध

इसके बाद जेईई-एडवांस्ड की वेबसाइट पर 01 सितंबर को केंडिडेट की रेस्पोंस शीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। प्रोविजनल आंसर की का ऑनलाइन डिस्प्ले 03 सितंबर को होगा। 03 व 04 सितंबर को प्रोविजनल आंसर की पर कैंडिडेट अपनी आपत्तियां जता सकेंगे। फाइनल आंसर की 11 सितंबर को जारी की जाएगी। परिणाम 11 सितंबर को जारी किया जाएगा। आईआईटी परीक्षा | जेईई मेन का परिणाम व आल इंडिया रैंक 07 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा।

देश के 209 शहरों में होगी परीक्षा

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा इस वर्ष देश के 209 शहरों में आयोजित की जाएगी। राजस्थान में कोटा सहित 8 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। इस वर्ष भी अब तक विदेशों में जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा के आयोजन के लिए किसी केन्द्र की घोषणा नहीं की गई है।

बोर्ड पात्रता में रियायत | jee advanced marks vs rank

विद्यार्थियों को इस वर्ष भी बोर्ड पात्रता में रियायत दी गई है। कोविड-19 के चलते पिछले दो वर्षों से बोर्ड पात्रता में रियायत दी जा रही थी। इससे पूर्व 2019 में 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत या संबंधित बोर्ड के टॉप-20 पर्सेन्टाइल को ही आईआईटी में प्रवेश के लिए पात्र माना जाता था। आईआईटी प्रवेश परीक्षा भी बहुत अच्छी प्रक्रिया है।

जेईई एडवांस से दाखिला लेने वाले टॉप पांच छात्रों को मिलेगी छात्रवृति

आईआईटी दिल्ली अपने कैंपस में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में जेईई एडवांस से दाखिला लेने वाले टॉप पांच छात्रों की स्कॉलशिप देगा। इसमें लड़का या लड़की कोई भी हो सकते हैं। लेकिन इसमें से एक छात्रा को भी शामिल किया जाएगा। दरअसल आईआईटी दिल्ली के 1998 सत्र के बीटेक इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र डॉ. अमित गुप्ता और उनकी पत्नी दीपाली गुप्ता ने संस्थान को सिन्हा फांउडेशन की ओर से 10 करोड़ (1.34 मिलियन यूएस डॉलर) एंडामेंट फंड में दिए हैं। इस पैसे का उपयोग छात्रों के विकास, फेलोशिप व स्कॉलरशिप पर किया जाएगा।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग चेयर से रिसर्च पर काम

कैंपस में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग चेयर भी स्थापित होंगी। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग चेयर के माध्यम से वायरलैस कम्युनिकेशन, रिन्यूवल एनर्जी, नैनोइलेक्ट्रिनिस आदि क्षेत्रों में रिसर्च को आगे बढ़ाने पर काम होगा। जबकि कंप्यूटर साइंस चेयर के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, साइबर सिक्योरिटी, क्वांटम कंप्यूटिंग आदि क्षेत्रों में रिसर्च होगी।

Related Articles

Back to top button