Khirkiya News: कृषि मंत्री बोले- सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने में कार्यकर्ता निभाएं भूमिका
Latest Khirkiya News: स्थानीय गुप्ता मांगलिक भवन में रविवार की देर शाम को भाजपा मंडल द्वारा बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में कृषि मंत्री कमल पटेल विशेष रूप से मौजूद रहे।
ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Latest Khirkiya News: स्थानीय गुप्ता मांगलिक भवन में रविवार की देर शाम को भाजपा मंडल द्वारा बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में कृषि मंत्री कमल पटेल विशेष रूप से मौजूद रहे। सम्मेलन में भाजपा के जिला महामंत्री देवीसिंह सांखला, मंडल अध्यक्ष संतोष कलम, नप अध्यक्ष इंद्रजीत कौर, सांसद प्रतिनिधि महेन्द्रसिंह खनूजा, वरिष्ठ नेता शंकरसिंह खरबडिय़ा, हेमचंद नागड़ा भी मंचासीन थे।
सम्मेलन में कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार काबिज है। सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई है। पार्टी के पार्षद, बूथ अध्यक्ष सहित प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता की यह जिम्मेदारी है कि वह योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को दिलाने में अपनी भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने नई योजनाएं लागू की है। खिरकिया में सीएम राइज स्कूल का काम चल रहा है एवं चौकड़ी में पीएमस्कूल खुलेगी।
स्कूलों में बच्चों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। विषय विशेषज्ञ शिक्षक बच्चों को शिक्षा देंगे। जिससे अब गरीब वर्ग के बच्चे भी आईपीएस, आईएएस बन सकेंगे। यह कार्य भी भाजपा के विकास के कामों का ही एक हिस्सा है। सम्मेलन में कृषि मंत्री पटेल ने नगरीय क्षेत्र के 15 वार्डो के बूथ अध्यक्षों की क्लास लेते हुए उनके बूथ से संबंधित जानकारी पूछी। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष खुद विधायक, सांसद, मंत्री, सीएम एवं पीएम है।
ALSO READ: आंधी में गिरीं महाकाल लोक में सप्तऋषि की 6 मूर्तियां, ₹856 करोड़ का है प्रोजेक्ट
बूथ अध्यक्ष ही बूथ पर पार्टी को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाता है। उन्होंने सभी बूथ अध्यक्षों एवं पन्ना प्रभारियों से प्रत्येक जानकारी के साथ अपडेट रहने की बात भी कही। ताकि वे बूथ से जुड़े वार्ड के बारे में पूरी जानकारी अपने पास रखें। यही जानकारी आगामी चुनाव के समय पार्टी के काम आएगी। क्योंकि भाजपा का मूल मंत्र हैं अपना बूथ सबसे मजबूत।
ALSO READ: युवाओं को सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिए जॉब ऑफर
इसी तर्ज पर बूथ पर पार्टी के लिए मजबूती से काम करते हुए भाजपा को जीत दिलाना हैं और कमल का फूल फिर से विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में खिलाना हैं। सम्मेलन में नगरीय क्षेत्र के 500 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पहले कृषि मंत्री पटेल ने ग्राम काकडक़च्छ में भी भाजपा के बूथ विजय संकल्प अभियान के कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को भाजपा की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
Love Jihad: हिन्दू लड़कियों को फंसाने हाथ में कलावा, गले में रुद्राक्ष पहन घूमता था सन्नी उर्फ़ साहिल