Khirkiya News : ग्राम सारंगपुर के अंशुल राजपूत का भारतीय सेना में हुआ चयन

Latest Khirkiya News: होनहार बिरवान के होत चीकने पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए एक होनहार ने अपने परिजनों समेत जिले का नाम रोशन अग्निवीर सेना भर्ती में हरदा जिले के अंशुल राजपूत पिता भगवानसिंह राजपूत ग्राम सारंगपुर का चयन हुआ ।

ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Latest Khirkiya News: होनहार बिरवान के होत चीकने पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए एक होनहार ने अपने परिजनों समेत जिले का नाम रोशन अग्निवीर सेना भर्ती में हरदा जिले के अंशुल राजपूत पिता भगवानसिंह राजपूत ग्राम सारंगपुर का चयन हुआ । इसके साथ ही सुमित पिता सुखलाल बहोरिया निवासी श्यामनगर हरदा का चयन भारतीय सेना में हुआ है ।

हरदा जिले के यह दोनो युवा प्रथम अग्निवीर बन गए बीती देर रात रिजल्ट आने के बस जैसे ही हरदा जिले 19 वर्षीय युवा अंशुल राजपूत का नाम चयन सूची में आया । परिवार गांव में खुशी की लहर दौड़ गई । अग्निविर अशुल के घर फटाखो की अतिश्वाजी के साथ मिठाई बांटी गई । वही फूल माला पहनाकर अंशुल का भव्य स्वागत किया गया ।

नाना नानी के पास बचपन से रहता था अंशुल

बचपन से आर्मी में जाने का था जुनून मिली अंशुल के पिता भगवान सिंह राजपूत ने बताया कि अंशुल उसके नाना जी सगर के यह एक साल का था तभी से अंशुल हरदा में रहता था । उसकी परवरिश पढ़ाई उसके नाना जी के पास ही हुई । नाना जी ने बताया कि अग्नि वीर परीक्षा में वह उत्तीर्ण हुआ था । बहुत खुशी हुई ।

परिवार में हर्ष है क्योंकि वह देश की सेवा करने के लिए जाएगा । उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही आर्मी में जाने का कहता था । उसके रूम में भी जगह जगह फौजी की फोटो व आर्मी मेन लिखा हुआ है । वह प्रतिदिन सुबह और शाम तीन तीन घंटे लगातार नेहरू स्टेडियम पर जाकर प्रेक्टिस करता था ।

आज उसकी कड़ी मेहनत से उसका सपना भी पूरा हुआ । और हमारी दी हुई शिक्षा संस्कार भी काम आए । पूरे परिवार में खुशी की लहर है । हम आपको बता दे की आर भी सगर पेशनार्स एसोशियेशान के प्रांतीय मीडिया प्रभारी है । अंशुल के भारतीय सेना में चयन होने के बाद जिले के कई जनप्रतिनिधियों सहित जिलेवासियों मित्रो ने बधाई व शुभकामनाएं दी ।

Related Articles

Back to top button