Khirkiya News : विशाल राज्यस्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता आज से खिरकिया में शुरू
Latest Khirkiya News : युवाओं के एक ग्रुप के द्वारा खिरकिया नगर के हाईस्कूल मैदान पर 21-22 व 23 जनवरी को विशाल राज्यस्तरीय कब्बडी का आयोजन किया जा रहा है कबड्डी में महिला पुरुष वर्ग की टीमें अलग अलग अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी
ललित बाथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया.
Latest Khirkiya News : युवाओं के एक ग्रुप के द्वारा खिरकिया नगर के हाईस्कूल मैदान पर 21-22 व 23 जनवरी को विशाल राज्यस्तरीय कब्बडी का आयोजन किया जा रहा है कबड्डी में महिला पुरुष वर्ग की टीमें अलग अलग अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी
पूरे प्रदेश से आएंगी टीमें
आयोजक टीम के सतपाल जानी व राम बिश्नोई ने बताया कि पूरे प्रदेश की टीमो को आमंत्रित किया गया है समिति के द्वारा टीमों को रुकने व खाने पीने की व्यवस्था की गई है अलग अलग धर्मशाला में रुकने का इंतजाम किया गया है
कृषि मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक व सूबे के कृषि मंत्री कमल पटेल शामिल होंगे तो प्रतियोगिता की अध्यक्षता पूर्व विधायक आर के दोगने व पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल करेंगे
वही विशेष अतिथि हरदा नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया ,जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह,हरदा जनपद पंचायत अध्यक्ष रेवा धर्मेंद्र पटेल,खिरकिया नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत खनूजा ,खिरकिया जनपद अध्यक्ष रानू दशरथ पटेल शामिल होंगे ।
कबड्डी प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर,बेस्ट ऑलराउंडर को 1500-1500 की राशि बी एन एस आईटीआई खिरकिया के द्वारा व 1100-1100 रुपये विनायक कास्मेटिक खिरकिया द्वारा दिया जाएगा प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग विजेता टीमो को क्रमशः प्रथम पुरुस्कार 31000 सुदीप पटेल पूर्व जनपद उपाध्यक्ष द्वारा,द्वतीय पुरुस्कार 21000 रिंकू पगारे व राहुल बाबा सरपंच पहट के द्वारा,तृतीय पुरुस्कार 15000 रामेश्वर दशोरे बालाजी बिल्डिंग मटेरियल,व नवीन सोलंकी पहट कला द्वारा दिए जाएंगे
वही महिला वर्ग में प्रथम पुरुस्कार 21000 श्रीमती नेहा रविन्द्र दुआ पार्षद वार्ड नं 4 ,द्वतीय पुरुस्कार 15000 जयप्रकाश हाड़ा आदित्य गारमेंट्स के द्वारा व तृतीय पुरुस्कार 11000 एकनन्द बिश्नोई भाजपा नेता द्वारा दिया जाएगा राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में समिति द्वारा सभी खेल प्रेमियों को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।