Khirkiya News : तप त्याग के साथ जाप जप कर मनाया गया मधुरमुनिजी महाराज साहब का 20 वा दीक्षा दिवस
Latest Khirkiya News: दीपक मनीष समदड़िया दीक्षा पश्चात नाम मधुर मुनि जी महाराज साहब जिनकी 4 फरवरी 2004 को आचार्य भगवन श्री रामलाल जी महाराज साहब के मुखारविंद से झीलों की नगरी उदयपुर में 15 दीक्षाओ के साथ संपन्न हुई थी।
ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Latest Khirkiya News: प्रभु महावीर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने वाले व्यसनमुक्ति प्रणेता आचार्य श्री रामलालजी महाराज साहब के आज्ञा में विचरणरत खिरकिया कुल दीपक मनीष समदड़िया दीक्षा पश्चात नाम मधुर मुनि जी महाराज साहब जिनकी 4 फरवरी 2004 को आचार्य भगवन श्री रामलाल जी महाराज साहब के मुखारविंद से झीलों की नगरी उदयपुर में 15 दीक्षाओ के साथ संपन्न हुई थी।
आप खिरकिया के कमल चंद समदड़िया सुषमा समदडिया के पुत्र हैं आपने पूर्व में ग्राम कालधड़ में भी जहा जन्म से जैन समाज का एक भी घर नहीं वहा भी चातुर्मास कर गौरव बड़ाया आपने मध्यप्रदेश में कालधड़,खिरकिया, हरदा,खंडवा, इंदौर,बालाघाट, आदि जगह के अलावा छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र, राजस्थान,आदि राज्यों के क्षेत्रो में चातुर्मास संपन्न हुए।
4 फरबरी 2023 को 20 वा दीक्षा दिवस के पुनीत अवसर पर अन्नपूर्णा भोजन केंद्र पर निःशक्त व्यक्तियों को भोजन कराया जाएगा जिसमे सेवा देने दगड़खेड़ी सरपंच क्षमा पद्मकांत सकरगाय अनिल हलबाई,दिनेश कनोजिया सहित समाज के श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे। 2 बजे दोपहर में समता भवन में नवकार महामंत्र जाप किया गया।
इस अवसर पर स्वाध्यायी,सुश्रावक मोहन सोनी एवं विजेंद्र राजपूत ने परीपूर्ण पौषध कर दृढ़ आत्म मनोबल का परिचय दिया। साथ ही 4 फरवरी को आचार्य पार्श्वचंद जी म.सा. के शिष्य शेखर मुनिजी म. सा. एवं जय घोष मुनिजी म. सा. का सुबह 8 बजे खिरकिया समता भवन में मंगल प्रवेश हुआ 9:15 से जिनवाणी का अमृत रसपान करवाया गया।