Khirkiya News : रेलवे स्टेशन की मांगो से सांसद ने रेलमंत्री को कराया अवगत, रखी मांगे
Latest Khirkiya News: रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनो के स्टापेज की मांग को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेन्द्रसिंह खनूजा एवं नगर विकास समिति द्वारा यात्रियो की परेशानी से सांसद दुर्गादास उईके को अवगत कराया था।
ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Latest Khirkiya News: रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनो के स्टापेज की मांग को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेन्द्रसिंह खनूजा एवं नगर विकास समिति द्वारा यात्रियो की परेशानी से सांसद दुर्गादास उईके को अवगत कराया था। जिसको लेकर सांसद दुर्गादास उईके ने रेलमंत्री अश्विन वैष्णण से मुलाकात की। जहां पर उन्होने यात्रि हितो में प्र्रमुखता से नपं अध्यक्ष एवं नगर विकास समिति की मांगो से रेल मंत्री को अवगत कराया।
गौरतलब है कि नपं अध्यक्ष एवं नगर विकास समिति ने गत दिवस सांसद को ज्ञापन प्रेषित कर सूरत से आवागमन हेतु ताप्ती गंगा ट्रेन क्रमांक 19045-19046/22947-22948 का स्टापेज दिया जाने, जयपूर से आवागमन हेतु हैदराबाद अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 17019-17020 का स्टापेज दिया जाने, पुणे से आवागमन हेतु दानापूर पुणे ट्रेन क्रमांक 12149-12150 का स्टापेज दिया जाने, 22111-22112 नागपूर भुसावल को पुनः प्रारंभ किए जाने, भुसावल इटारसी के मध्य इंटरसिटी चलाए जाने की मांग की थी।