Khirkiya News : सांसद डीडी उइके ने सांसद निधि से नगर परिषद को 10 लाख व ग्रामो में दिए 7 लाख
Latest Khirkiya News: नगर परिषद को राजस्व बढ़ाने के लिए संपत्ति कर व जल कर बढ़ाना पड़ा ऐसे में क्षेत्रीय सांसद का दौरा करना व 10 लाख रुपए नगर परिषद में स्ट्रीट लाइट खम्बो के लिए देना संजीवनी साबित हो रहा है
ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Latest Khirkiya News: खिरकिया नगर परिषद की माली हालत बेहद खराब है जहां कर्मचारियों की तनख्वाह नही निकल पा रही है विकास ठप्प पड़ा हुआ है नगर परिषद को राजस्व बढ़ाने के लिए संपत्ति कर व जल कर बढ़ाना पड़ा ऐसे में क्षेत्रीय सांसद का दौरा करना व 10 लाख रुपए नगर परिषद में स्ट्रीट लाइट खम्बो के लिए देना संजीवनी साबित हो रहा है बस जल्द से यह राशि नगर परिषद को मिल जाए
बुधवार को बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके बुधवार को अल्पप्रवास पर अचानक खिरकिया पहुंचे। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर खनूजा के निवास पर सांसद उइके ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कलम ने बताया कि सांसद दुर्गादास उइके शीघ्र ही खिरकिया मंडल के गांवों का दौरा करेंगे। वे तीन दिन क्षेत्र में रहेंगे। साथ ही गांव में प्रवास भी करेंगे।
इस दौरान सांसद दुर्गादास उइके ग्रामीणों से मिलेंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री कलम ने बताया कि सांसद श्री उइके को क्षेत्र के गांवों में यात्री प्रतिक्षालय स्वीकृत करने की मांग एक पत्र के माध्यम से की गई। जिसमें खिरकिया-मोरगढ़ी रोड पर जामन्या फाटा, रामटैक रैयत फाटा तथा टेमलाबाड़ी मेन रोड खेड़ी फाटे एवं शोभापुर फाटे पर यात्री प्रतिक्षालय की मांग रखी गई। जिस पर करीब 7 लाख रूपए इन यात्री प्रतिक्षालय के निर्माण हेतु स्वीकृत किए हैं।
उन्होंने बताया कि नप अध्यक्ष इंद्रजीत कौर ने नगरीय क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों के लिए पोल लगाने हेतु राशि मंजूरी की मांग की। जिस पर सांसद डीडी उइके ने करीब 10 लाख रूपए सांसद निधि से मंजूर किए। भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कलम ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद ने एक दिवसीय प्रवास के दौरान ही क्षेत्र में विकास कार्य के लिए करीब 17 लाख रूपए स्वीकृत किए हैं। वहीँ सांसद ने नप अध्यक्ष के निवास पर पत्रकारों से भी चर्चा की।
जिसमें कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की हैं। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को दिलाने के उद्देश्य से मप्र की भाजपा सरकार ने विकास यात्रा निकाली गई है। भाजपा सरकार की विकास यात्रा से कांग्रेस बौखला रही है। उन्होंने बताया कि सांसद श्री उइके ने कहा है कि खिरकिया रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही ट्रेनों का स्टॉपेज होगा।
बीते दिनों ही रेल मंत्री से नई दिल्ली में मुलाकात की है। खिरकिया स्टेशन पर नागपुर-भुसावल सुपर फॉस्ट ट्रेन एवं ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के स्टॉपेज की सौगात शीघ्र ही मिलेगी। साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की राशि भी मंजूर हो गईहैं। इस राशि से खिरकिया के के रेलवे स्टेशन पर विकास के कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कलम, नप अध्यक्ष इंद्रजीत कौर खनूजा, सांसद प्रतिनिधि महेन्द्रसिंह खनूजा, विधायक प्रतिनिधि पूनमचंद गुप्ता, नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि विजय सोमानी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश सेजकर,भाजपा के सोनू तिवारी, रवीन्द्र दुआ, नितिन गुप्ता, आशुतोष पाराशर, संजय यादव, राजकुमार कड़वाल, ओमप्रकाश देवराले, सत्यनारायण गौर, हरिओम बांके, राजदीप शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।