Khirkiya News: मातोश्री कालोनी में मूलभूत सुविधाओं को तरसते रहवासी कार्यवाही कब
Latest Khirkiya News: खिरकिया नगर में अवैध कालोनियों की बाढ़ सी आ गई है जैसे जैसे नगर परिषद की सख्ती दिखाई दे रही है वैसे वैसे सालों पहले नगर परिषद को हस्तांतरित की गई कालोनियों की सच्चाई सामने आने लगी है ।
ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Latest Khirkiya News: खिरकिया नगर में अवैध कालोनियों की बाढ़ सी आ गई है जैसे जैसे नगर परिषद की सख्ती दिखाई दे रही है वैसे वैसे सालों पहले नगर परिषद को हस्तांतरित की गई कालोनियों की सच्चाई सामने आने लगी है ।
मातोश्री में है कई खामियां कर दी हेंडओव्हर
वार्ड नं 5 में कॉलोनाइजर गोपालदास अग्रवाल के द्वारा बसाई गई मातोश्री कॉलोनी को कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त पत्र क्रमांक 6400-09/07/2020 के अनुसार कॉलोनाइजर द्वारा सभी शर्तों के अनुसार कॉलोनी में सभी विकास कार्य पूर्ण करने की बात कही गई व बंधक रखे गए 30 प्लाटों को छोड़ने को अनुसंसा नगर परिषद की गठित समिति द्वारा किए जाने पर उक्त 30 प्लाट बंधक मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया और नगर परिषद द्वारा 30 प्लाट मातोश्री नगर के बंधक मुक्त कर दिए गए।
उक्त कॉलोनी में ना तो सीवरेज टैंक बनाया गया है ना ही कोई निस्तार की व्यवस्था जबकि सीवरेज का गंदा पानी सीधे कॉलोनी से सटे नाले में छोड़ा जा रहा है जो कि एनजीटी के नियमो का खुला उल्लंघन है। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण अधिनियम के अनुसार किसी भी रहवासी कॉलोनी के गन्दा पानी किसी भी नदी नाले में नही डाल सकते परन्तु मातोश्री कॉलोनी मालिक नियमो को नही मानते हुए खुला उल्लंघन कर रहे हैं।
पार्क की हालत किसी बंजर जमीन जैसी
कॉलोनी के मानचित्र में तीन पार्क दर्शाए गए है दो पार्क बनाए भी गए हैं परन्तु उन पार्को की स्तिथि किसी बंजर भूमि जैसी हो गई है रखरखाव के अभाव में पार्क के पौधे सुख गए, वहीं गेट खुला रहने से आवारा पशुओं की आरामगाह हो गया पार्क।
शाम होते ही जमती है नशेड़ियों की महफ़िल
मातोश्री कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी में कोई सुरक्षा के इंतजाम नही है कॉलोनी में एक तरफ नाला है तो पश्चिम की तरफ खुला मैदान जिसमे शाम होते ही शराबियों की महफ़िल जमती है । जहां शराब व गांजे के शौकीन पहुंच जाते हैं और जमकर उत्पात मचाया जाता है। कई बार तो शराबी आपस में झगड़ते हुए कॉलोनी में घुस जाते हैं और गाली गलौज करते हैं।
पानी के रिजर्व टैंक की वर्षों से सफाई नहीं
कॉलोनी में पार्क के एक कोने में बने पानी के लिए रिजर्व टैंक की वर्षों से सफाई नही की गई है। यहां तक कि उसमें भरे हुए पानी का रंग हरा हो गया है। नगर परिषद के हेंडओव्हर करने के बाद कॉलोनाइजर के साथ साथ नगर परिषद ने भी कभी जाकर नही देखा कॉलोनी को।
बंधक रखे 30 प्लाट छुड़ाए
कॉलोनाइजर द्वारा नगर परिषद में बंधक रखे 30 प्लाट तो छुड़ा लिए परन्तु सवाल बना हुआ है कि मूलभूत सुविधाओं का अभाव कॉलोनी में बना हुआ है उसे कौन पूरा करेगा ।
पुनः जांच की जाए
मातोश्री कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं व विकास कार्यो की पुनः समीक्षा कर जाँच की जाए एवं विकास कार्यो में खामियां पाई जाने पर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।
इनका कहना है
उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में मातोश्री कॉलोनी का जल्द निरीक्षण किया जाएगा।
सिद्धार्थ सोनी, इंजीनियर नगर परिषद खिरकिया