Khirkiya News : सीएम राइज विद्यालयों के भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर उठे विरोध के स्वर
शनिवार को हुए प्रदेश भर में सीएम राइज विद्यालयों के भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं...
Khirkiya News Hindi : खिरकिया, ललीत बाथोले. खिरकिया जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रानू दशरथ पटेल ने कहा है कि सीएम राइज स्कूल के भूमिपूजन कार्यक्रम जो कि स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया शासकीय कार्यक्रम था जिसमे खिरकिया जनपद पंचायत अध्यक्ष जो कि जनता द्वारा चुनी हुई संवैधानिक पद पर आसीन है कार्ड में उनका नाम नही देना व उनको नही बुलाकर भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम करना यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी शासकीय कार्यक्रमों को भी पार्टी के कार्यक्रम बना देती है व सीएम व पीएम के द्वारा महिला सम्मान महिला सशक्तिकरण की बातें ढोल पीटकर की जाती है वह मात्र एक जुमला साबित हो रही है प्रदेश में जनता के द्वारा चुनी गईं महिला जनप्रतिनिधियों के अपमान करना भाजपा की आदत बन गई है जनता सब देख रही है आने वाले चुनाव में भाजपा के पाप का घड़ा जनता फोड़ देगी।
नही आए कोई मंत्री ना जनता
सीएम राइज विद्यालय के कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड में सूबे के 4 मंत्रियों एक सांसद के आगमन का दावा कर उनके आतिथ्य में कार्यक्रम होना दर्शाया गया था परन्तु एक भी मंत्री और ना ही क्षेत्रीय सांसद कार्यक्रम में पहुंचे यहाँ तक की जनता भी कुछ ही शंख्या में पहुंची जब कार्यक्रम शुरू होने तक कुर्सियां खाली रही तब आनन फानन में स्कूली बच्चों को बुलाकर कार्यक्रम किया गया भारतीय जनता पार्टी में जिले भर में 300 से अधिक विधायक प्रतिनिधि है 100 से अधिक जिला कार्यकारिणी है प्रकोष्ठों के पदाधिकारी है परन्तु सीएम राइज स्कूल के कार्यक्रम में कार्यकर्ता नही पंहुचे।