Latest Bhopal News : गौतम नगर थाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आवंटित की जमीन
Bhopal News : राजधानी के पुराने शहर के गौतम नगर थाने के लिए जमीन आवंटित हो गई है। थाने की नई बिल्डिंग पीजीबीटी कॉलेज के बाद स्कूल शिक्षा विभाग की जमीन पर बनेगी।
Bhopal News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी के पुराने शहर के गौतम नगर थाने के लिए जमीन आवंटित हो गई है। थाने की नई बिल्डिंग पीजीबीटी कॉलेज के बाद स्कूल शिक्षा विभाग की जमीन पर बनेगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अपनी सहमति दे दी है। अब तक गौतम नगर थाना डीआईजी बंगला चौराहा पर स्थित गैस राहत अस्पताल परिसर के शेड में संचालित हो रहा था। इस थाने के लिए लंबे समय से जमीन की तलाश की जा रही थी।
पुलिस विभाग ने पीजीबीटी कॉलेज के पास स्कूल शिक्षा विभाग की खाली पड़ी जमीन में से 15 हजार वर्गफीट जमीन थाने के लिए चिन्हित की थी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस जमीन के लिए अपत्तियां ली थी, जो अब दूर हो गई हैं। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने थाने के लिए जमीन आवंटित करने की सहमति दे दी है। जल्द ही उक्त जमीन सरकारी रिकार्ड में थाना गौतम नगर के नाम पर दर्ज हो जाएगी। इसके बाद थाने की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ALSO READ
- Latest MP News : सीएम शिवराज बोले – विकास का रोडमैप तैयार, कल होंगी मंत्रियों और अफसरों के साथ मीटिंग
- Latest Burhanpur News : महाराष्ट्र के 154 गांव MP में होना चाहते हैं शामिल, राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को भी भेजा मांग पत्र
- Latest MP News : भूमाफियाओं से छुड़वाई गई जमीन पर बनेंगे गरीबों के लिए आशियाने
- Latest MP News : प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, इन बसों के परमिट होंगे रद्द
- Latest MP News : रिटायर्ड आईएएस ओर डिप्टी कलेक्टर बने निकाय चुनाव के लिए प्रेक्षक