पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रउफ ने भारत की नहीं धौनी से मांगी CSK की जर्सी

नई दिल्ली
हाल ही में लंदन की सड़कों पर एमएस धौनी की दीवानगी देखने को मिली थी जब वह कुछ फैंस के बीच घिर गए थे। उनकी यह दीवानगी तब है जब वो क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और केवल आइपीएल खेलते हैं। मौका कोई भी खिलाड़ी धौनी से मिलने का मौका नहीं छोड़ते और ऐसी ही तस्वीरें भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान भी खूब देखने को मिली थी जब पाकिस्तान के खिलाड़ी बड़ी गर्मजोशी से धौनी से मिले थे। हालिया टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने भी धौनी को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। दरअसल उन्होंने मैच के अगले दिन धौनी की जर्सी की तस्वीर साझा की थी। अब रउफ ने उसके बारे में बताया है।

द ग्रेड क्रिकेटर पाडकास्ट पर बोलते हुए रउफ ने कहा है कि "मैं टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के खिलाफ मैच के बाद एमएस धौनी से मिला। मैंने उनसे एक जर्सी मांगी लेकिन मैंने उनसे कहा मैं टीम इंडिया की नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जर्सी चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वह मुझे पक्का भेज देंगे। मैं जब आस्ट्रेलिया दौरे पर था तो यह मुझे मिली।" आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान धौनी टीम इंडिया के मेंटार के तौर पर दुबई में मौजूद थे। हालांकि उनकी निगरानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और टीम लीग स्टेज में बाहर हो गई थी। पहले मैच में बाबर आजम की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी। इस मैच को पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता था और वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अपने जीत की शुरुआत की थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के 79 और बाबर आजम के 68 रनों की पारी के दम पर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।

 

Related Articles

Back to top button