Pandhurna News : दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड पर ऋषिकेश ने जीता DG NCC अवार्ड
Pandhurna News : शहर के लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का लम्हा कुछ खास था क्योकि पांढुर्ना नगरपालिका हाईस्कूल के ॠषिकेश धुर्वे ने दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड के दिन अपना जलवा बिखेरा और दिल्ली में डीजी एनसीसी अवार्ड दिल्ली अपने नाम किया।
गुड्डु कावले, उज्जवल प्रदेश, पांढुर्ना.
Pandhurna News : शहर के लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का लम्हा कुछ खास था क्योकि पांढुर्ना नगरपालिका हाईस्कूल के ॠषिकेश धुर्वे ने दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड के दिन अपना जलवा बिखेरा और दिल्ली में डीजी एनसीसी अवार्ड दिल्ली अपने नाम किया। पांढुर्ना ही नही बल्कि पूरे भारत मे अपने नाम के साथ मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ का नाम भी रोशन किया।
ॠषिकेश गरीब परिवार से है मगर वह होनहार है। शहर के न.पा.उ.मा.वि.के एनसीसी कैडेट् ॠषिकेश धुर्वे ने गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में म.प्र.एवं छत्तीसगढ़ राज्य का कुशलता पूर्वक नेतृत्व किया था । गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में उल्लेखनीय प्रदर्शन के आधार पर भारत के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के प्रमुख महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह के हाथ से बेस्ट कैडेट के रूप में DGNCC AWARD से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड प्राप्त होने पर न.पा.उ.मा.वि.के एनसीसी अधिकारी फर्स्ट आफिसर रामलाल डेहरिया, प्राचार्य , सभी शिक्षकों , नगरपालिका परिषद, ऋषिकेश धुर्वे का परिवार, 24 बटालियन छिंदवाड़ा के कमान अधिकारी कर्नल विवेक शुक्ला, 24 बटालियन की सम्पूर्ण टीम में हर्ष व्यक्त हैं। ऋषिकेश धुर्वे ने अपनी सफलता का श्रेय एनसीसी अधिकारी फर्स्ट आफिसर रामलाल डेहरिया, टीम 24 बटालियन छिंदवाड़ा तथा अपनी माँ को दिया।