Raipur News : राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस मुख्यालय में दिलाई गई शपथ

Raipur News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, रायपुर. भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में आज पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलाई।

इस मौके पर सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगदान देने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सर्व श्री हिमांशु गुप्ता, श्री प्रदीप गुप्ता और श्री विवेकानंद सिन्हा सहित पुलिस मुख्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button