Raipur News : प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के वारिसों को 12 लाख रूपये की सहायता
Raipur News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, कोण्डागांव. कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के 04 वारिसों को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
जिसके तहत् तहसील फरसगांव के ग्राम तुरकी निवासी श्री मोहनलाल नाग पिता श्री मानका नाग तथा बड़ेराजपुर तहसील अंतर्गत बड़ेराजपुर निवासी श्री मसियाराम पिता श्री बजनाथ को चार-चार लाख रूपये और तहसील कोण्डागांव के भेलावांपदर निवासी श्रीमती सगरो पति श्री भूपेन्द्र बघेल एवं श्री भूपेन्द्र बघेल पिता स्व0 जयदेव बघेल को संयुक्त रूप से चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि संबंधित वारिसों के बैंक खाते में हस्तांतरित करने के निर्देश संबंधित तहसीलदारों को दिए गए हैं।