संजू सैमसन गाड़ी से उतरे, लोगों को सैल्यूट किया- वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

नई दिल्ली
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है। अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आखिरी मैच रविवार को खेला गया था, जिसे भारत ने 88 रनों से जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा गोल्फ कार लेकर मैदान पर नजर आए और उसकी सवारी करने टीम के काफी खिलाड़ी भी पहुंच गए। संजू सैमसन भी इस दौरान रोहित की गाड़ी पर सवार दिखे। स्टेडियम में मौजूद फैन्स जब संजू-संजू चिल्लाने लगे, तो इस बल्लेबाज ने गाड़ी से उतरकर सभी को सैल्यूट किया। सोशल मीडिया पर सैमसन के इस तरह के रिऐक्शन की जमकर तारीफ हो रही है।

संजू सैमसन को एशिया कप 2022 स्क्वॉड में नहीं चुना गया है और इसको लेकर भी फैन्स काफी नाराज हैं। 27 साल के सैमसन ने 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था, लेकिन इसके बाद से वह लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं और टीम में अपनी पक्की जगह नहीं बना पाए हैं। सैमसन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए चार वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने दोनों फॉर्मेट में क्रम से 39.33 की औसत से 118 और 21.14 की औसत से 77 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button