श्रेयस अय्यर कप्तान नहीं बन सकते, लेकिन उनमें रियल लीडर बनने की है काबिलियत: स्काट स्टाइरिश
नई दिल्ली
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर स्काट स्टाइरिस ने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्हें लगता है कि भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर में इस टीम का कप्तान बनने की क्षमता है। श्रेयस अय्यर इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं और वो कैरेबियाई टीम के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में रवींद्र जडेजा की जगह भारतीय टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। बतौर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे में काफी सफल रहे और 54 व 63 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई।
स्टाइरिस ने एक टीवी शो के दौरान श्रेयस के नेतृत्व कौशल के आधार पर उन्हें भारत के भविष्य का कप्तान माना था। 27 साल के श्रेयस ने आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के लिए कप्तानी की है, लेकिन कभी भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की। स्टाइरिस ने एक बार फिर से बताया कि जब मैंने श्रेयस को भविष्य का कप्तान बताया था उसके बाद मेरा फोन संदेशों वाली रिंग से गूंज रहा था। उन्होंने आगे कहा कि श्रेयस ने जिस तरह का प्रदर्शन वेस्टइंडीज में किया है ये ना केवल उनके नेतृत्व गुण को दिखाएगा बल्कि मुझे लगता है कि वो ग्रुप में भी अपने नेतृत्व की कला को दिखाएंगे।
स्टाइरिस ने आगे कहा कि वो भले ही टीमके कप्तान नहीं हो सकते हैं, लेकिन उनमें रियल लीडर बनने की काबिलियत है। स्टाइरिस ने श्रेयस द्वारा दूसरे मैच में खेली गई उनकी पारी में बात करते हुए कहा कि वो काफी अच्छी पारी थी। मुझे लगता है कि वो इससे काफी निराश होंगे कि वो इसके शतक में तब्दील नहीं कर पाए। वैसे भारत को जिस पारी की तलाश थी उन्होंने वैसे पारी खेली। हालांकि शुरुआत में वो थोड़े धीमे थे, लेकिन फिर संजू सैमसन के साथ उन्होंने तेज गति से खेलना शुरू किया।