Surajpur News : कार्मिक संपदा में समस्त विभागाध्यक्ष कर्मचारियों के डाटा अपडेशन पूर्ण करे
Surajpur News : उज्जवल प्रदेश, सूरजपुर. कार्मिक संपदा सॉफ्टवेयर में आपके अधीनस्थ कार्यरत् कर्मचारियों जिनका डाटा अपडेशन का कार्य पूर्ण नहीं है। यथाशीघ्र कार्मिक संपदा के चेकर एवं मेकर में पूर्ण करने की कार्यवाही करें। कार्मिक संपदा में डाटा अपडेशन की कार्यवाही पूर्ण कर माह दिसम्बर का वेतन के साथ कार्मिक संपदा डाटा पूर्णता का प्रमाण पत्र संलग्न करें। इसके अभाव में माह दिसम्बर 2022 के वेतन का भुगतान नहीं किया जावेगा।