बिलासपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों की मरम्मत कार्य में आई तेजी
Bilaspur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिले की सड़कों के गड्ढों को भरने की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण से आवागमन आसान हो गया है। इससे जिले के निवासी राहत महसूस कर रहे हैं।
CG Bilaspur News Hindi : उज्जवल प्रदेश, बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिले की सड़कों के गड्ढों को भरने की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण से आवागमन आसान हो गया है। इससे जिले के निवासी राहत महसूस कर रहे हैं।
बिलासपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित एवं पांच वर्ष से अधिक पुरानी सड़कों की मरम्मत जारी है। कुल 327 किमी लंबाई की 96 सड़कों के लिए 55.39 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। प्राप्त स्वीकृति अनुसार विभाग द्वारा बिलासपुर जिले के सभी विकासखंडों में सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।
अभी तक 21 सड़कों का नवीनीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष सभी ग्रामीण सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। कार्यपालन अभियंता पीआइयू बिलासपुर द्वारा बताया गया कि शेष सभी सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा निर्मित ग्रामीण सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण होने से क्षेत्रवासी खुश हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के परियोजना मंडल बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 1258 किमी लंबाई की कुल 352 सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिए लगभग 160 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं। इसके तहत सभी जिलों में मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया।
सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य मार्च 2023 से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा। इससे आगामी बरसात से पूर्व ग्रामवासियों को आवागमन में असुविधा नहीं होगी। अधीक्षण अभियंता द्वारा बताया गया कि सभी ठेकेदारों को मरम्मत कार्य पूरी गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें मरम्मत कार्य मार्च 2023 के पूर्व अनिवार्यतः पूर्ण करने कहा गया है।