Virat Kohli 71st Century: विराट कोहली ने अपने 71वें शतक को किया अनुष्का और बेटी वामिका के नाम
बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 71वें शतक (71st Century) को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका कोहली को डेडिकेट किया है। विराट कोहली के बल्ले से 1020 दिन के बाद शतक निकला है।
नई दिल्ली
Virat Kohli 71st Century : दाएं हाथ के बल्लेबाज Virat Kohli ने 1020 दिनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला Century जड़ा। हालांकि, वे 70 शतक पहले ही जड़ चुके थे, लेकिन 70 से 71st अंतरराष्ट्रीय शतक के बीच 1020 दिनों का फासला था। इस अंतर को उन्होंने 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर 4 के मैच में भर दिया, जब उन्होंने ऐतिहासिक शतक जड़ा। इस शतक को उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका कोहली को डेडिकेट किया है।
विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक (Virat Kohli Century)
- वनडे: 43
- टेस्ट: 27
- टी-20: 1
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का इंतजार आखिरकार समाप्त हुआ। कोहली ने दुबई में एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया। उन्होंने 122 रनों की नाबाद पारी खेली। विराट ने 61 गेंद की पारी में 12 चौके और छह छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा। कोहली ने शतक लगाने के बाद रिंग को चूमा। लोग इस बात को जानना चाहते थे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। विराट ने पारी के बाद इसका खुलासा किया।
कोहली ने कहा, ”मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं। नवंबर 2019 के बाद जश्न मनाने का मौका मिला। इस फॉर्मेट में मैं शतक की उम्मीद कम ही कर रहा था। जब मैं टीम में वापस आया तो सबने मेरा स्वागत किया। मैंने अपने रिंग को किस किया। अनुष्का शर्मा मुश्किल परिस्थितियों में मेरे साथ रहीं। यह शतक उनके और बेटी वामिका के लिए है।”
विराट ने आगे कहा, ”खेल से दूर रहकर मैंने काफी कुछ सीखा। लोग मेरे शतक के बारे में बात कर रहे थे। मैंने छह महीने का ब्रेक लिया। मैं मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुका था। मैं अपनी टीम को बेस्ट प्रदर्शन करके देना चाहता था। मैंने अपनी लय हासिल कर ली है।”
Virat Kohli ने कब जड़ा था आखिरी Century
किंग विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक करीब 1020 दिन पहले जड़ा था. यानी 2 साल 9 महीने और 16 दिन के बाद विराट कोहली के बल्ले से कोई भी शतक निकला है. आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 (टेस्ट 22 नवंबर को शुरू हुआ था) को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में आया था, जो एक टेस्ट मैच में शतक था. तब से विराट कोहली ने कोई सेंचुरी नहीं जड़ी थी.
कोहली ने पिछला शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर नवंबर 2019 में डे-नाइट टेस्ट के दौरान लगाया था। उसके बाद से विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने में 84 पारी लग गए। कोहली ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। यह उनके करियर का 71वां शतक है।
विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली के 71 शतक हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी की। अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 शतक लगाए थे।
83 पारी के बाद आया है विराट कोहली की Century
70वें शतक से 71वें शतक के बीच विराट कोहली ने कुल 83 इंटरनेशनल पारियां खेलीं. और 84वीं पारी में अपना शतक जड़ा. इस दौरान विराट कोहली ने 73 मैच की 84 पारियों में 2830 रन बनाए, उनका औसत 37.73 का रहा. विराट कोहली ने इस दौरान 26 अर्धशतक जड़े और अब यह पहला शतक आया है. इस कार्यकाल में विराट कोहली 9 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में ज़ीरो पर आउट हुए.
T20 Internationals में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर
विराट कोहली ने इस पारी में कई रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 3500 रन पूरे किए, साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, उनसे आगे सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा ही हैं. विराट कोहली के टी-20 में अब 104 मैच की 96 पारियों में 3584 रन हो गए हैं. उनका औसत 51.94 का है, विराट के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 32 अर्धशतक और 1 शतक हैं.