क्या रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ हिट होंगे, राहुल और विराट कोहली? पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

नई दिल्ली
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं, केएल राहुल ने इस साल फरवरी के बाद से महज तीन इंटरनेशनल मैच खेले हैं और विराट कोहली की खराब फॉर्म तो पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है, ऐसे में एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर कितना भरोसेमंद साबित होता है इसको लेकर बहस होना लाजमी है। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को लेकर अपना प्रिडिक्शन दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 28 अगस्त को दुबई में खेला जाना है।

सबा करीम ने कहा, 'मेरे टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली हैं और मुझे लगता है कि पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का यह अनुभवी टॉप ऑर्डर बढ़िया प्रदर्शन करेगा। मैं समझता हूं कि विराट कोहली अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष करते नजर आए हैं, केएल राहुल अपने खाते में कुछ रन जरूर जोड़ना चाहेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि विराट और केएल राहुल अगर दो-तीन दिन बढ़िया प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते हैं, तो वे टीम इंडिया के लिए एकदम सही समय पर फॉर्म में वापसी करेंगे।'

सबा करीम ने साथ ही बताया कि उनके प्लेइंग XI में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से एक ही खिलाड़ी शामिल होगा। उन्होंने कहा, 'खैर, मैं अपने प्लेइंग XI में एक ही विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल कर सकता हूं क्योंकि मैं केएल राहुल औ विराट कोहली को चुन रहा हूं। मेरे पास दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में किसी एक को चुनने का ही चांस है और मैं पंत के साथ जाऊंगा क्योंकि वह टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर हैं।'

Related Articles

Back to top button