Nothing Phone 3 अपने हाई-एंड फीचर्स और बजट कीमत के साथ 1 जुलाई को मचाएगा धमाल
Nothing Phone 3: हाई-एंड मार्केट में धूम मचाने आ रहा है नथिंग फोन 3, लांच से पहले कंपनी लगातार प्रमोट कर रही है। कंपनी नए फ्लैगशिप डिवाइस के प्रचार को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश में है।

Nothing Phone 3: उज्जवल प्रदेश डेस्क, कार्ल पेई के नेतृत्व वाली कंपनी Nothing अपना पहला फ्लैगशिप-ग्रेड स्मार्टफोन — Nothing Phone 3 — 1 जुलाई को भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह फोन हाई-एंड यूजर्स को टारगेट करता है लेकिन प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ पेश किया जाएगा। इसमें नया डिज़ाइन, पावरफुल चिपसेट, दमदार कैमरा सेटअप और लंबी सॉफ्टवेयर सपोर्ट जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
नया डिज़ाइन और Glyph Matrix
जहां Nothing Phone 1 और 2 में Glyph Interface (पीछे की LED स्ट्रिप्स) प्रमुख डिज़ाइन एलिमेंट था, वहीं Phone 3 में इसे हटाकर नया Glyph Matrix पेश किया गया है। यह ब्रांड की डिजाइन लैंग्वेज में एक बड़ा बदलाव है।
दमदार प्रोसेसर
Snapdragon 8s Gen 4 SoC चिपसेट, जो दूसरे अग्रणी स्मार्टफोन, जैसे iQOO Neo 10 और Poco F7, में भी उपलब्ध है, इस स्मार्टफोन में भी उपलब्ध है। यह फोन को फास्ट और पावरफुल परफॉर्मेंस देगा।
लंबे समय तक अपडेट
Nothing Co-Founder Akis Evangelidis के अनुसार, फोन को 5 साल के Android अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे — जो अब तक की सबसे लंबी Nothing की सॉफ्टवेयर सपोर्ट पॉलिसी होगी।
बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग
UL सर्टिफिकेशन लीक के मुताबिक, फोन में 5,150mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो अब तक किसी Nothing डिवाइस में सबसे बड़ी बैटरी होगी। इसके साथ ही इसमें 50W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होने की संभावना है।
शानदार डिस्प्ले
फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.77-इंच LTPO AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। इससे यूजर्स को स्मूथ और ब्राइट डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा।
प्रो-लेवल कैमरा सेटअप
लीक्स के अनुसार, Nothing Phone 3 में तीन रियर कैमरे होंगे, जिसमें एक बड़ा टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। प्राइमरी और सेल्फी कैमरा दोनों 50MP के होने की संभावना है।
RAM और स्टोरेज ऑप्शन्स
फोन दो वेरिएंट्स में आ सकता है:
- 12GB RAM + 256GB स्टोरेज
- 16GB RAM + 512GB स्टोरेज
- Nothing Phone 3 की एक्सपेक्टेड रेंज
लीक्स के अनुसार, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग ₹68,000 हो सकती है, जबकि 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत ₹77,000 के करीब हो सकती है। यह इसे प्रीमियम कैटेगरी में एक किफायती फ्लैगशिप विकल्प बनाता है।