अब हर महीने इस तारीख को आएगी Ladli Behna Yojana की किस्त

Ladli Behna Yojana : प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 24वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार हैं। मई का महीना शुरू हो गया है और महिलाएं उत्साहित हैं।

Ladli Behna Yojana : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 24वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार हैं। मई का महीना शुरू हो गया है और महिलाएं उत्साहित हैं।

लाड़ली बहनों को उम्मीद है कि इस बार उनके खाते में जल्द ही 24वीं किस्त आएंगी। प्रदेश की लाड़ल बहनों को पिछली बार 23वीं किस्त 16 अप्रैल को ट्रांसफर की गई थी। आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख तक किस्त आ जाती थी। इसलिए, महिलाएं सोच रही हैं कि मई की किस्त कब आएगी।

पिछली किस्त में देरी पर उठे थे सवाल

बता दें कि पिछले महीने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के बंद होने की अफवाहें उड़ी थीं। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि योजना बंद नहीं होगी। उन्होंने मोहन कैबिनेट (Mohan Cabinet) के फैसलों की जानकारी देते हुए ये बात कही थी।

उन्होंने कहा था कि ‘लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) बंद नहीं होगी और योजना के तहत दिए जाने वाली राशि 1250 को हर महीने की 10 से 16 तारीख के बीच ट्रांसफर किया जाएगा।’

MP सरकार ने शुरू की थी योजना

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) शुरू की थी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाना है। इस योजना से आज मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं को फायदा मिल रहा है।

इस योजना के तहत हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। इस तरह सरकार महिलाओं को सालाना 15000 रुपये की आर्थिक मदद देती है।

लाडली बहना योजना में पिछली बार हुई थी देरी

अप्रैल 2025 की 23वीं किस्त जारी होने में देरी की वजह से इस योजना के बंद होने पर सवाल उठने लगे थे। विपक्ष ने भी इस पर खूब सवाल उठाए थे। इस पर सरकार की ओर से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब देते हुए कहा था कि किस्त के रूपए हर महीने की 10 से 16 तारीख के बीच में ट्रांसफर हो जाएंगे।

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ

लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें हैं। महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए। उसके परिवार में कोई आयकरदाता नहीं होना चाहिए। साथ ही, परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। विधवा और तलाकशुदा महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button