हरियाणा में अब 50% डिस्काउंट के लिए बुजुर्गों को कराना होगा NCMC Card Recharge
NCMC Card Recharge: हरियाणा सरकार द्धारा सरकारी बसों में वृद्धों को दी जाने वाली 50% डिस्काउंट के लिये अब NCMC कार्ड को रिचार्ज कराना होगा। बस कंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक मशीन से बसों में ही रिचार्ज कर देगा।

NCMC Card Recharge: उज्जवल प्रदेश डेस्क. हरियाणा सरकार द्धारा सरकारी बसों में वृद्धों को दी जाने वाली 50% डिस्काउंट के लिये अब NCMC कार्ड को रिचार्ज कराना होगा। बस कंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक मशीन से बसों में ही रिचार्ज कर देगा।
बता दें कि हरियाणा रोडवेज की बसों में अगर बुजुर्गों को आधे किराए में सफर करना है तो अब राज्य के वृद्धों को पहचान पत्र नहीं चलेगा। इसकी जगह अब उन्हें (NCMC Card) बनवाना होगा। बस कंडक्टर इसी के जरिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन से उनका टिकट बनाएंगे। परिवहन विभाग ने यह आदेश जारी कर दिया है।
कार्यालय से कार्ड अपडेट कर दिया जाएगा
बता दें कि हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से कैशलेस सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा शुरू की गई है। इसके अंतर्गत अब बुजुर्गों को सरकार की तरफ से वृद्धों को पहचान पत्र जारी नहीं होंगे। अब उनकी जगह NCMC Card को जरूरी कर दिया गया है।
बड़ी बात ये है कि इस प्रक्रिया के तहत वरिष्ठ नागरिकों के National Common Mobility Card बनाए जाएंगे। एनसीएमसी बनवाने के लिए बुजुर्गों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने वाले यात्री का कार्ड उनके घर पर आएगा।
जगह एनसीएमसी अनिवार्य
यह इलेक्ट्रानिक एक स्मार्ट कार्ड है। इसके अंतर्गत वृद्धों को रोडवेज बस में सफर के लिए 50% छूट के साथ टिकट ले सकते हैं। वहीं जिन वृद्धों के पास पहले से हैप्पी कार्ड है, तो वे उसे सीनियर सिटिजन कार्ड में अपडेट करवा कर योजना का लाभ ले सकते हैं। उधर, 60 साल के पुरुष यात्रियों के लिए वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र की जगह एनसीएमसी अनिवार्य कर दिया है।
ऑनलाइन बनेगा एनसीएमसी कार्ड
योजना का लाभ उठाने के लिये कार्ड को बनाने की सुविधा कई बैंक दे रहे हैं और हितग्राही ऑनलाइन बनवा सकते हैं। इसके बाद चाहें तो AU Small Finance Bank की वेबसाइट पर ऑनलाइन एनसीएमसी कार्ड बनवा सकते हैं।
UPI या कार्ड से भुगतान कर सकते हैं
बड़ी बात ये है कि NCMC कार्ड बनवाने के लिए कोई फीस नहीं ली जाती है। वहीं आपको 150 रुपये डिलीवरी चार्ज देना होगा। आप इस कार्ड में जितना बैलेंस रखना चाहते हैं, उतना घटा या बढ़ा सकते हैं।
कम से कम 200 का रिजार्च करना होगा। इसके बाद 100-100 रुपये बढ़ा सकते हैं। आप नेट बैंकिंग, UPI या कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। इस कार्ड से डेबिट कार्ड की तरह ही आप 2000 रुपये तक की ट्रांजेक्शन बिना पिन नंबर के कर सकते हैं।