अब आयुष्मान व आयुष्मान वय वंदना कार्ड की लिमिट 5 लाख

Ayushman Vaya Vandana Card: आयुष्मान व आयुष्मान वय वंदना कार्ड से अगर इलाज कराना है तो इस बात की जांच कर लें कि इसकी लिमिट कितनी है। आप अस्पताल में भर्ती हुए और आपको 5 या 10 लाख का इलाज मुफ्त मिल गया।

Ayushman Vaya Vandana Card: उज्जवल प्रदेश डेस्क. आयुष्मान व आयुष्मान वय वंदना कार्ड से अगर इलाज कराना है तो इस बात की जांच कर लें कि इसकी लिमिट कितनी है। आप अस्पताल में भर्ती हुए और आपको 5 या 10 लाख का इलाज मुफ्त मिल गया। आयुष्मान कार्ड से इलाज कराना है?

लेकिन क्या मरीज को मालूम है कि इलाज कराने के लिए कुछ गाइड लाइन भी हैं? वहीं कई राज्यों में जहां आयुष्मान कार्ड और आयुष्मान वय वंदना कार्ड की लिमिट 5 लाख है तो वहीं दिल्लीवाले इसके जरिए 10 लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं। वहीं आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने को लेकर दिशानिर्देश तय हैं।

हर बीमारी के इलाज कराने का रेट है

सबसे बड़ी बात ये हैकि आयुष्मान भारत योजना के तहत कैशलेस इलाज के लिए पहले से ही गाइडलाइंस सरकार की तरफ से तय हैं। इन्हीं गाइडलाइंस के हिसाब से आयुष्मान कार्डधारकों को कैशलेस इलाज मिलता है। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (National Health Authority) ने इसके लिए बाकायदा हेल्थ पैकेज बनाए हुए हैं। नेशनल हेल्थ बेनेफिट पैकेज 2।2 में हर चीज को लेकर स्पष्ट हैं कि आप किन बीमारियों का इलाज करा सकते हैं। कौन-कौन सी बीमारियां कवर नहीं होंगी।

तैयार है पूरी लिस्ट

NHA के नए हेल्थ पैकेज में 1900 से अधिक पैकेज शामिल हैं। सभी ट्रीटमेंट के रेट सूची पहले से तय हैं। इसलिए इलाज के समय बहुत ज्यादा परेशानिीयां नहीं होगी। इस रेट सूची में 1000 रुपये से लेकर सवा 2 लाख रुपये तक का पैकेज शामिल है।

मरीज अस्पताल से इस बारे में जानकारी ले सकते हैं। वहीं कई बार कुछ ऐसे ट्रीटमेंट भी होते हैं, जिनका जिक्र हेल्थ पैकेज में शामिल नहीं है। आयुष्मान भारत योजना में इसे Unspecified Procedure में रखा गया है। अगर आप जो ट्रीटमेंट चाहते हैं, जो रेट लिस्ट में नहीं है तो उसके लिए लिमिट और कुछ शर्तें हैं।

सर्जकिल ट्रीटमेंट के लिए ही होगा

PMJAY के हेल्थ बेनेफिट पैकेज में Unspecified Procedure को लेकर सरकार के निर्देश हैं। गाइड लाइन के अनुसार 1 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज करा सकता है। इसके लिए शर्त है कि यह सिर्फ सर्जकिल ट्रीटमेंट के लिए है। इसके अलावा भी कई सारी शर्तें हैं, मगर, इससे ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए पहले से मंजूरी लेनी होगी। इसकी मंजूरी बहुत ही जरूरी हालातों में मिल सकती है।

आवेदन को NHA को भेज दिया जाएगा

मरीज को एक लाख रुपये से ज्यादा के इलाज के लिए EHCP/NHCP को रिक्वेस्ट भेजनी होगी, जिसकी समीक्षा स्टेट हेल्थ अथॉरिटी (SHA) द्वारा की जाएगी। इसके बाद इस आवेदन को NHA को भेज दिया जाएगा। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही इलाज कराया जा सकेगा। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया के लिए समय निर्धारित है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button