अब नए ब्रांड नाम OPG Mobility मोबिलिटी के रूप में जानी जाएगी Okaya EV

OPG Mobility: इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर और बैटरी निर्माता ओकाया ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (Okaya EV) के क्षेत्र में भी धमाल मचाना शुरू कर दिया है। ओकाया ईवी (Okaya EV) ने अपनी नई पहचान का अनावरण करते हुए रीब्रांडिंग की घोषणा कर दी है।

OPG Mobility: इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर और बैटरी निर्माता ओकाया ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (Okaya EV) के क्षेत्र में भी धमाल मचाना शुरू कर दिया है। ओकाया ईवी (Okaya EV) ने अपनी नई पहचान का अनावरण करते हुए रीब्रांडिंग की घोषणा कर दी है। ओकाया ईवी (Okaya EV) अब नए ब्रैंड नाम ओपीजी मोबिलिटी (OPG Mobility) के रूप में जानी जाएगी।

EXPO में लॉन्च करने की तैयारी

ओपीजी मोबिलिटी (OPG Mobility) के नए प्रोडक्ट्स भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च होंगे। ओपीजी मोबिलिटी (OPG Mobility) ने 2025 तक 100 से ज्यादा शहरों में नया लोगो और ब्रैंड एस्थेटिक्स लागू करने की योजना बनाई है। इस बदलाव के पीछे ओपीजी मोबिलिटी (OPG Mobility) का मकसद भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना है। ओपीजी मोबिलिटी (OPG Mobility) आगामी 17 जनवरी से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bhatat Mobility Global Expo 2025) में अपने नए प्रोडक्ट्स को शोकेस करेगी।

दो सब-ब्रांड फर्राटो और OTT के साथ उतरेगी

ओपीजी मोबिलिटी (OPG Mobility) दो सब-ब्रांड फर्राटो (प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर) और ओटीटीओपीजी (3-व्हीलर) के साथ बाजार में उतरेगी। ओपीजी मोबिलिटी (OPG Mobility) दो अलग-अलग सब-ब्रैंड के तहत अपने उत्पाद पेश करेगी। पहला है फर्राटो, जो प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल और स्कूटर पर केंद्रित होगा। वहीं, ओटीटीओपीजी यात्री और माल ढुलाई के लिए थ्री-व्हीलर वाहन बनाएगा। इस विभाजन से कंपनी अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर पाएगी।

‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन पर जोर

कंपनी ‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन के साथ आगे बढ़ते हुए किफायती और हाई क्वॉलिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स उपलब्ध कराने पर जोर देगी। ओकाया ईवी नए ब्रैंड नाम के साथ अपने ग्राहकों को मॉडर्न डिजाइन, अडवांस टेक्नॉलजी और बेहतर सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध है।

फर्राटो से सारे स्कूटर होंगे डिस्प्ले

फर्राटो ब्रांड के तहत कंपनी अपने सभी मौजूदा स्कूटर मॉडल, जैसे फास्ट एफ4, एफ3, एफ2टी, एफ2एफ, एफ2बी और फ्रीडम एलआई, को पेश करेगी। इसके अलावा डिसरप्टर स्पोर्ट्स बाइक भी फर्राटो ब्रांड का हिस्सा होगी। ओपीजी मोबिलिटी का लक्ष्य सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन बेचना नहीं है, बल्कि ग्राहकों को एक संपूर्ण समाधान प्रदान करना है।

बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में वर्षों की नेतृत्व क्षमता है Okaya के पास

ओपीजी मोबिलिटी (OPG Mobility) के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल गुप्ता ने इस बदलाव के बारे में बताया कि यह रीब्रांडिंग केवल एक नया नाम नहीं है, बल्कि यह भारत के तेजी से विकसित होते ईवी बाजार में आगे रहने के लिए एक रणनीतिक कदम है। हमारा नया लोगो हमारी रीन्यूएबल एनर्जी और एक युवा, तकनीकी रूप से सक्षम दर्शकों से जुड़ने की हमारी इच्छा का भी प्रतीक है।

ओटीटीओपीजी ब्रांड के तहत कंपनी यात्री और माल ढुलाई के लिए अलग-अलग तरह के थ्री-व्हीलर उपलब्ध कराएगी। बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में वर्षों की नेतृत्व क्षमता के बाद हमें ओकाया ईवी से ओपीजी मोबिलिटी में रूपांतरित होने पर बेहद खुशी हो रही है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button