Omega Muse: अब AC वाला E-रिक्शा हुआ लांच, कीमत मात्र 1.85 लाख

Omega Muse: ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) ने अपने नए इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा (Electric Auto Riskshaw) को भारत में उतारा है। इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में यात्रियों को कार जैसा अनुभव मिलेगा।

Omega Muse: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) ने अपने नए इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा (Electric Auto Riskshaw) को भारत में उतारा है। इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में यात्रियों को कार जैसा अनुभव मिलेगा। इसमें एयर कंडीशनर (AC) से लेकर सनरूफ (Sunroof) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक ऑटो पूरी तरह से कनेक्टेड वाहन है, जिसमें कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं।

यह इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा लिथियम आयन बैटरी से लैस है। इसमें 9.55 KWH का पीक पावर आउटपुट और 430 NM का पीक टॉर्क है। स्ट्रीम सिटी दो वेरिएंट में आता है। स्ट्रीम सिटी एटीआर में स्वैपेबल बैटरी है। स्ट्रीम सिटी 8.5 में फिक्स्ड बैटरी है। स्ट्रीम सिटी क्विक को एक बार फुल चार्ज करने पर 126 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

स्ट्रीम सिटी के दो वेरिएंट लॉन्च | Two Variants Stream City launched

Omega Muse-1

कंपनी ने ओएसएम स्ट्रीम सिटी के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं- ओएसएम स्ट्रीम सिटी एटीआर, जो स्वैपेबल बैटरी के साथ आता है, जिसकी कीमत 1.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है और स्ट्रीम सिटी 8.5, जो फिक्स बैटरी के साथ आती है, जिसकी कीमत 3.01 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इस लॉन्च के साथ भी भारत में कंपनी के चार बढ़कर पांच ऑटो हो गए हैं।

ओमेगा सेकी के संस्थापक उदय नारंग ने कहा, हमने कंपनी शुरूआत एक पूरी तरह कार्गो और पैसेंजर थ्री व्हीलर कंपनी के रूप में की है। उन्होंने कंपनी नई योजनाओं के बारे में बताया कि वो चालू वित्त वर्ष में स्ट्रीम और स्ट्रीम सिटी दोनों की 10,000 यूनिट्स और वित्तीय वर्ष 2025 के दौरान अन्य 25,000 यूनिट्स बेचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

तीन यात्री आसानी से बैठ सकते हैं इस ई-रिक्शा में

कंपनी ने स्ट्रीम सिटी ई-रिक्शा को 3+1 सीटिंग कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। इसमें एक ड्राइवर के अलावा 3 पैसेंजर आसानी से बैठ सकते हैं। कंपनी का दावा है कि स्ट्रीम सिटी ई-रिक्शा में 48वी की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 9.55 केडब्ल्यू का पीक पावर आउटपुट और 430 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

फुल चार्ज पर 117 KM की रेंज

इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर स्ट्रीम सिटी स्टैंडर्ड वेरिएंट 80 किलोमीटर और स्ट्रीम सिटी 8.5 वेरिएंट 117 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। दोनों इलेक्ट्रिक रिक्शा 48 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड पर चल सकते हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button