69,999 रु. की शुरुआती कीमत के साथ One Plus 13 स्मार्टफोन सीरीज व One Plus बड्स प्रो 3 लॉन्च
टेक कंपनी वनप्लस ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज One Plus 13 और One Plus बड्स प्रो 3 को भारत सहित पूरे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने वनप्लस एयरवूक 50 डब्ल्यू मैग्ननेटिक चार्जर भी पेश किया है।

One Plus: उज्जवल प्रदेश डेस्क. टेक कंपनी वनप्लस ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज वनप्लस 13 और वनप्लस बड्स प्रो 3 को भारत सहित पूरे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने वनप्लस एयरवूक 50 डब्ल्यू मैग्ननेटिक चार्जर भी पेश किया है। वनप्लस 13 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसके डिस्प्ले में मैट ए++ रेटिंग वाली स्क्रीन लगी है।
आंखों को नुकसान से बचाने के लिए इंटेलिजेंट आई केयर 4.0
वनप्लस का कहना है कि फोन का डिस्प्ले नाइट विजन के लिए इंटेलिजेंट आई केयर 4.0 सर्टिफाइड है, यानी अंधेरे में इस्तेमाल करने पर आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाता है। वनप्ल्स 13 आईपी 69 रेटेड हैं और इसका डिस्प्ले एक्वा टच 2.0 सर्टिफाइड भी है, यानी इसे ग्लव पहनकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यही नहीं पानी और इंजन ऑइल में भीगने के बाद भी डिस्प्ले काम करता है।
नई सीरीज में पेश किए दो वैरिएंट
वनप्लस ने अपने सालाना विंटर लॉन्चिंग इवेंट में नई सीरीज को दो वैरिएंट वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर में पेश किया है। वनप्लस 13 की कीमत 69,999 रुपए और वनप्लस 13आर की कीमत 39,999 रुपए शुरू होती है। वहीं, वनप्लस बड्स प्रो 3 की कीमत 11,999 रुपए और एयरवूक 50 डब्ल्यू मैग्ननेटिक चार्जर की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। सभी डिवाइस 10 जनवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए अवेलेबल हो गए हैं।